मथुरा।आज दिनांक 19 दिसंबर को श्री पंच निर्मोही माला धारी अखाड़ा परिक्रमा मार्ग में ब्रजमंडल के समस्त अखाड़ों के श्री महंतों की धर्म सभा का आयोजन श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा किया गया
जिसमें आगामी प्रयागराज में कुंभ के मध्य 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद की रूपरेखा तय की गई इस अवसर पर सभी अखाड़ो के श्री महंतो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए महंत हरिशंकर दास , अध्यक्ष अखाड़ा परिषद ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त करना है इसके लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा को पूर्ण समर्थन दिया जाता है धर्म सभा में सरकार से गौ रक्षको पर लगाए गये सभी मुकदमों को वापस लेने की मांग की
अखाड़ा परिषद की देखरेख में विशाल धर्म संसद का आयोजन 23 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा
हिंदूवादी दिनेश शर्मा फलहारी, ने कहा कि भारतवर्ष के समस्त अखाड़े सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक हैं आज हमारे हिंदू संस्कृति इन्हीं के बल पर अनादि काल से जीवित एवं पोषित है
दिव्य शक्ति अखाड़ा के ब्रजमंडल अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि अब समय आ गया है जब समस्त सनातनी एक होकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करें पंचमाला धारी अखाड़े के महंत बृज गोपाल दास महाराज,
पंच दिगंबर अखाड़ा के महंत सुखदेव दास महाराज, पांच रामानंदी निर्माणी के महंत विशंभर दास महाराज,
नागा अखाड़ा के महंत बनवारी दास ,
विष्णु स्वामी अखाड़ा के महंत वेद बिहारी दास महाराज, ने अपने-अपने संबोधनों में
धर्म की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को शास्त्र सम्मत आचरण के माध्यम से कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया,
धर्म सभा का संचालन दिव्य शक्ति अखाड़ा के के ब्रज मंडल महामंत्री राजेश पाठक ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत मदन मोहन दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा, श्री पंच दिगंबर अखाड़ा के महंत सुखदेव दास महाराज, कुंज बिहारी शास्त्री, कृष्ण बलराम गोस्वामी, शिवकुमार पाराशर, महंत विशंभर दास जी महाराज,
पंच नीलामबरी के महंत भगवान दास महाराज,
आनंद दास महाराज, बृज गोपाल दास, सुखराम सिंह कमल, प्रदेश महामंत्री राजेश कृष्ण शास्त्री, राकेश पाठक, कुंजन लाल शर्मा, कृष्ण दास, महंत राम बल्लभ दास, ज्ञानेंद्र आनंद शास्त्री, आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know