सन्दर्भ निस्तारण में शिथिलता पर 02 अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
बहराइच / ब्यूरो । आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या 30092224001875 दिनांक 16 नवम्बर 2024 का अधि.अभि. विद्युत तृतीय खण्ड कैसरगंज द्वारा नियत तिथि/निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारण/कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है। इसी प्रकार आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या 92418000049384 दिनांक 02 दिसम्बर 2024 का सहायक विकास अधिकारी (पं.) मिहींपुरवा द्वारा नियत तिथि/निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारण/कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है। जिससे जनपद की रैकिंग प्रभावित हुई। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अग्रिम आदेशों तक सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know