पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा यातायात माह नवम्बर के जागरुकता अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सेंट जेवियर्स स्कूल में बालक- बालिकाओं को पुलिस की पाठशाला लगाकर सेल्फ डिफेन्स,सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर अपराधों के बारे में जागरुक किया गया।
       आज दिनांक 23.11.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा यातायात माह नवम्बर के जागरुकता अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सेंट जेवियर्स स्कूल में  *पुलिस की पाठशाला* लगाकर सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरुक किया गया व मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।

        पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *सभी को सेल्फ डिफेंस* के बारे में बताया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया।  सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान/ दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया ।
इस दौरान सभी को बताया गया कि एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर आपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है।
किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले विज्ञापनों से खरीदरी में हमेशा सावधान रहें। खरीदरी हमेशा किसी भी ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें।
सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।


        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर अथवा भारत सरकार द्वारा जारी नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित आनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी अनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से करें।

इस दौरान *प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना श्री आर0पी0यादव0, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री उमेश सिंह* व नारी सुरक्षा दल/ मिशन शक्ति टीम सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी  गण उपस्थित रहे।

   *सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय*
     *जनपद बलरामपुर*👇

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने