धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव को मिले भारत रत्न -सूरज सिंह 
घी का दिया जलाकर मुलायम सिँह यादव कों दी श्रद्धांजलि !
धरतीपुत्र के नाम से मशहूर रहे पूर्व सीएम रहे स्व मुलायम सिंह यादव उर्फ़ नेता जी के जन्मतिथि पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह ने गोण्डा मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में सैकड़ो मरीजों में फल एवं दूध वितरण किया। 
युवा सपा नेता सूरज सिंह ने अपने नेतृत्व में फल एवं दूध वितरण करते वक्त कहा कि नेताजी ने सदैव गरीबों मजलूमों और असहायों की सहायता की है नेताजी के व्यक्तित्व के बारे में शब्दों में बयान कर पाना बहुत ही मुश्किल है 
आज किसी भी पार्टी का कोई भी बड़े से बड़ा नेता हो वो नेताजी के सम्मान में सदैव उनके व्यक्तित्व की सराहना करता है। 
सूरज सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव भारत रत्न के असली हक़दार हैँ। सूरज सिंह ने भावुक होकर कहा कि नेताजी ने मेरे पिता स्व० पंडित सिंह को जब सन 1993 के हमले में राजनैतिक विरोधियों द्वारा 19 गोलियों से छलनी कर दिया गया था तब तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपना हेलीकाप्टर भेज कर लखनऊ तक एयरलिफ्ट कराया और इलाज के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए 6 माह में 9 बार मिलने गए जबकि पंडित सिंह जी उस वक़्त किसी पद पर न होकर आम कार्यकर्ता थे। 
सूरज सिंह ने समाजवादी साथियों के साथ घी का दिया जलाकर  नेता जी को श्रद्धांजलि दी।वहीँ फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया  
इस दौरान शिव सम्पत, जयचंद्र सिंह देवेन्द्र सिंह, मंटू काजी, मनीष अग्रवाल, रामधन यादव,  मेराज अहमद, विनय सिंह, शुभम, गौरव, प्रभात, सब्बू, सलमान, राज, विशाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने