उतरौला बलरामपुर   तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग में स्थित राजकीय कृषि केंद्र पर महंगे दामों पर गेहू बीज की बिक्री में अधिक मूल्य लेने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय किसानों ने  आरोप लगाया है कि उन्हें निर्धारित मूल्य से अधिक बीज और अन्य आवश्यक कृषि साम ग्रियां बेची जा रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। ग्रामीण काशी गिरी, राम भवन, मोहम्मद नईम, शोभा राम, मोहम्मद इरशाद, शिव चरण, कौशल, शाहिद अली, स्वामी नाथ, गरीबउल्ला, और हाकिम ने बताया कि राजकीय कृषि गोदाम से मिलने वाली बीज सरकारी दरों पर उपलब्ध होनी चाहिए थीं,लेकिन ओवर रेटिंग के चलते वे महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि इस बढ़ी हुई लागत का सीधा असर उनकी रबी फसलों की खेती पर पड़ रहा है। इतना ही नहीं गोदाम के अधि कारी और कर्मचारी समय पर गोदाम पर नहीं पहुंच रहे हैं। गोदाम के खुलने और बन्द होने का समय उनके मनमर्जी पर आधारित है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी उत रौला अवधेश कुमार ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है इस प्रकरण पर जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।ओवररेटिंग के कारण किसानों की लागत बढ़ रही है,जिस से वे पहले से ही महंगे कृषि इनपुट और घटते मुनाफे की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि राजकीय कृषि केन्द्र को उनकी मदद करने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन यह अब उनके लिए आर्थिक बोझ बन गया है। किसानों ने मांग की है कि राजकीयकृषि केंद्र पर ओवररेटिंग की गहन जांच की जाए और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्य वाई हो। सभी कृषि सामग्रियों को सरकारी निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराया जाए। सामग्री वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए, और किसानों को उचित बिल उपलब्ध कराया जाए। कृषि केंद्रों की नियमित निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए।गैडास बुजुर्ग में स्थित राजकीय कृषि केन्द्र पर ओवररेटिंग का मामला किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। प्रशासन को इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पार दर्शिता और किसानों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने की आव श्यकता है, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही मुआवजा मिल सके और वे कृषि कार्य बिना किसी अतिरिक्त बोझ के कर सकें।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने