बलरामपुर जनपद के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैँ लगातार प्रगति कर रहे हैँ । विज्ञान के क्षेत्र में बलरामपुर जनपद भी पिछले कुछ वर्षों मे उत्तरोत्तर प्रगति की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है। वैज्ञानिक नवाचार आधारित इंस्पायर अवार्ड में नामाँकन के क्षेत्र में मण्डल में प्रथम एवं प्रदेश में टॉप 20 में रहा। वीरगाथा प्रोजेक्ट में भी बलरामपुर जनपद मण्डल में प्रथम एवं प्रदेश में टॉप 30 में रहा। विज्ञान के क्षेत्र में कई वर्षों से  कार्य कर रहे, विज्ञान प्रदर्शनी के प्रभारी एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक देवी पाटन मण्डल एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बलरामपुर द्वारा  अभी हाल में ही पुरस्कृत किए गए आशीष कुमार वर्मा शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा ने बताया कि बलरामपुर की टीम ने पिछले वर्ष भी मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान पर रहकर राज्य स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद व मण्डल का प्रतिनिधित्व किया था तथा इस वर्ष भी 6 नवंबर को हुई जनपद स्तर की प्रदर्शनी के विजेता विद्यार्थियों ने मंडल स्तर पर जा के प्रतिभाग किया और उसमें से सृष्टि शुक्ला छात्रा राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी ने खेतोँ को छुट्टा जानवरों से बचाने वाले लेज़र सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल बनाकर 14 नवंबर को लखनऊ में हुई राज्य स्तर पर प्रदर्शनी में जनपद व मण्डल का प्रतिनिंधित्व करके अपनी प्रतिभा का  लोहा मनवाया। सृष्टि शुक्ला ने राज्य स्तर पर पाँचवे स्थान पर रहते हुए 5000 रुपये का पुरस्कार जीता।मण्डल स्तर पर अपने प्रोजेक्ट से वाहवाही प्राप्त करने वाले राजकीय् इंटर कॉलेज के विद्यार्थी राज कुमार ने रेलवे स्टेशन  पर ऑटोमेटिक वाकिंग ब्रिज का मॉडल बनाया था। शिक्षकों हेतु टी. एल.एम निर्माण प्रदर्शनी में भी बलरामपुर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी के प्रवक्ता लाल बहादुर ने भौतिक विज्ञान में मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया   और राज्य स्तर पर जनपद व मण्डल का प्रतिनिधित्व किया।  संयुक्त शिक्षा निदेशक देवी पाटन मंडल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर ने बलरामपुर के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बलरामपुर जनपद शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान तभी बना सकेगा जब ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी विकास की मुख्य धारा के साथ ऐसे ही आगे बढ़ेंगे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              9452137917
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने