उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज फरेंदा,पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन परमेश्वर सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान के डी०एल०एड० विभाग में आज दिनांक 22 नवंबर 2024दिन शुक्रवार को कैंप का समापन कार्यक्रम का प्रारंभ स्काउट गाइड प्रशिक्षुओ द्वारा कैंप लगाकर किया । कार्यक्रम का उद्घाटन आज श्री आरबी यादव जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कुल आठ कैंप बनाए गए पंखुड़ी दल, मयूर दल, पैंथर दल, सूर्यमुखी दल,और कमल दल प्रमुख थे इनका मूल्यांकन व सत्यापन कर्त्ता डा. यशवंत सिंह, सत्य प्रकाश मौर्य तथा संजय विश्वकर्मा ने किया।जिसमें प्रथम स्थान कमल दल नायक शुभम दुबे, द्वितीय स्थान मयूर दल नायक अमन चौरसिया,तृतीय स्थान पाने वाले पंखुड़ी दल नायिका अनामिका गुप्ता रही।कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सभी टोलियो द्वारा अपने-अपने कैंप में भोजन की व्यवस्था किया कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना किया गया जिसका संचालन प्रशिक्षक उमेश कुमार गुप्ता ने किया।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रभारी श्री राम नगीना सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह आप लोगों का ऐसा प्रशिक्षण हुआ है जिससे आपके अंदर पूर्णता उत्पन्न होगी और एक अच्छे अध्यापक के गुण आपके अंदर विद्यमान होंगे । प्राचार्य डॉ . अशोक भारतीय ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण कौशल का निर्माण करता हैऔर चूंकि एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण अध्यापक करता है वह स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर श्रेष्ठ अध्यापक बनने की श्रेणी में आ जाएगा Iआगे विभागाध्यक्ष श्री वंशदीप मौर्य ने बताया कि अध्यापक अपने अंदर डी ०एल०एड ०के प्रशिक्षण में तमाम तरह के कौशलों का विकास करता है और उसमें एक कौशल स्काउट गाइड का भी होता है जिससे वह श्रेष्ठ अध्यापक बन सके । इस समापन कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्तागण डा.मुरलीधर जायसवाल, मोहम्मद मोबीन डॉ रीता एवं डा.संजय कुमार शर्मा आदि सम्मिलित हुए ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने