बलरामपुर /आज़ दिनांक 19/11/2024 को स्वतंत्रता सेनानी, लौह महिला प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व इंदिरा गांधी जी के जयंती के अवसर पर कांग्रेस के शिविर कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जब 1917 में इंदिरा जी का जन्म हुआ तब देश गांधी नेहरू के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ रहा था और आनंद भवन उसका हेडक्वार्टर था इंदिरा जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा पांच साल की उम्र में विदेशी मेहमान द्वारा दिया गया बार्बी डॉल और बेबी फ्राक अपने छत पर ले जाकर जला दिया और जब उसने पूछा जो इंदिरा जी ने कहा कि हम और हमारा देश गुलाम है हम विदेशी चीजों का उपयोग नहीं करते इसलिए इसको जला दिया और फिर नौ साल की उम्र में बानर सेना का गठन किया जो आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानीयों के लिए संदेश लेकर आना जाना और मौका मिलने पर अंग्रेजों के उपर हमले भी करते थे इंदिरा जी नेहरू जी के बाद लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रधानमंत्री काल में कैबिनेट मिनिस्टर बनीं और बाद में देश की अब-तक की प्रथम प्रधानमंत्री बनी इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और अमेरिकी दादा गिरी के बावजूद पाकिस्तान के दो टुकड़े करके नए देश बांग्लादेश को बनाया इंदिरा गांधी जी ने खालिस्तान के नाम से मांगा कर रहे नए देश के रूप में पंजाब प्रांत के आताताईयों को भरपूर सबक सिखाया और पंजाब को देश में बनाए रखा देश के इंटेलीजेंस जब इंदिरा जी को आगाह किए कि स्वर्ण मंदिर में सेना की कार्यवाही से कुछ पंजाबी नाराज़ हैं आप अपने सुरक्षा से पंजाबी गार्डों को हटा दीजिए तो इंदिरा गांधी जी ने कहा कि जिस पंजाब को देश में जोड़ें रखने के लिए मैंने इतनी बड़ी कार्यवाही की है उसी राज्य के लोगों को यदि अपने सुरक्षा से हटा देंगे तो इसका संदेश ग़लत जाएगा और पूरी सिख कौम बदनाम हो जाएगी और इंटेलीजेंस के बातों को खारिज कर दिया और कहा यदि मैं मर भी जाऊंगी तो मेरे खून का एक एक कतरा इस देश की अखंडता के काम आएगा बाद में इनके सिख सुरक्षा कर्मियों ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी ऐसी साहसी और निर्भीक प्रधानमंत्री को सत् सत् नमन।
पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का पूरा जीवन देश के लिए बलिदान हो गया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बल पर हम आज सर उठाकर चल रहे हैं उनको सादर नमन।
महामंत्री विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और लोहे जैसा मजबूत इरादा लिए जिस तरीके से इंदिरा जी ने देश के हित में तमाम कार्य किए हैं वो हम कांग्रेस जनों के साथ साथ हिन्दुस्तान के हर नागरिक का कर्तव्य है कि उसे आगे बढ़ाए जिन मुनाफा खोर साहूकारों से इंदिरा जी ने देश के आम गरीब मजदूर किसान को मुक्त कराया था उन्हीं साहूकारों के चंगुल में देश को वर्तमान सरकार देने का काम कर रही है देश के हालात हर क्षेत्र में पिछले दस सालों में बदहाल हुए हैं देश के नवजवानों के लिए रोजगार नहीं महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है मंहगाई चरम सीमा पर है और हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री वा प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं देश आए दिन विदेशी कर्जों के बोझ से दबा जा रहा है जहां 2014तक देश पर पचपन लाख करोड़ कर्ज था वो दस सालों में दो सौ लाख करोड़ रुपए हो गए जनता जानना चाहती है कि इन दस सालों में जो क़र्ज़ चार गुना बढ़ गया वो पैसा कहां गया जबकि मंहगाई भी चार गुना बढ़ गया डालर के मुकाबले रुपया दिन बा दिन कमजोर होता जा रहा है लेकिन सरकार अपने उद्योग पती मित्रों को देश बेचने पर लगी है हम इंदिरा गांधी जैसे देश के सपूत को बारंबार प्रणाम और श्रद्धांजलि देते हैं।
विचार गोष्ठी को अख्तर हुसैन खां अवधेश पाल सिंह,अमिरका कुरील, मोहम्मद जमील, रायबहादुर दूबे, केदारनाथ पांडे ने भी संबोधित करके श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विशाल कश्यप, सादुल्ला खान, इज़हार,अबूसहमा फैसल खान, कल्लू खां शाहिद हसन टीपू, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
Balra😄

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने