औरैया // चार दिन पहले बनी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह से उखड़ने पर सड़क से जुड़े गांव के बाशिंदे डामर हाथ में लेकर दो दिन पहले हकीकत उजागर कर रहे थे, ग्रामीणों की नाराजगी के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच करने पर सड़क की गुणवत्ता घटिया मिली, इसे देखते हुए एक्सईएन ने कार्य निरस्त कर दिया ठेकेदार को जवाब भी मांगा है, सूत्रों की मानें तो सोमवार को ठेकेदार समेत अन्य भी कार्रवाई हो सकती है एरवाकटरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गनुपुर से कलारपुर की सड़क काफी जर्जर थी सपा सरकार में बनी इस सड़क का काफी समय से मरम्मत नहीं किया गया था इलाके के लोगों की मांग पर पीडब्ल्यूडी की ओर से उसका निर्माण कराया जा रहा है करीब आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का काम चार दिन पहले शुरू हुआ है सड़क का काम पूरा भी नहीं हुआ है और उसकी शिकायत सामने आने लगी है आगे-आगे सड़क बन रही है, पीछे-पीछे वह उखड़ भी रही है ग्रामीणों के विरोध करने पर अमर उजाला के 23 नवंबर के अंक में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए खबर प्रकाशित की गई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो एक्सईएन अमर सिंह मौके पर पहुंचे, गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें खामियां सामने आईं। खास तौर पर फिनिशिंग का काम ताक पर मिला ठेकेदार पर शिंकजा कसते हुए एक्सईएन ने पहले वर्क रिजेक्ट किया गया है, वहीं काम कराने वाले ठेकेदार को लेकर तमाम तरह की चर्चा का बाजार गर्म रहा वहीं इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अमर सिंह का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता को जांचा गया है फिनिशिंग का काम ठीक नहीं मिला प्राथमिक तौर पर कार्य निरस्त कर दिया गया है।
औरैया :- जांच में नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता घटिया निकलने पर एक्सईएन ने कार्य निरस्त किया।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know