राजकुमार गुप्ता
  मथुरा। छाता कस्बे के शेरगढ रोड़ स्थित पीसीएफ गोदाम में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर गुरूवार को सैकड़ों किसानो की भीड़ देखी गई। डीएपी खाद की किल्लत होने के कारण छाता क्षेत्र के दर्जनों किसान बुधवार बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे से ही लाइन लगाकर बैठ गये।लाइनों में बुर्जुग महिला, एवं दिव्यांग किसान भी दिखाई दिये। किसानों का कहना है कि मौजूद कर्मचारी एवं अधिकारियों ने दीवाली बाद खाद वितरण करने का आश्वासन दिया था। दिवाली को भी कई दिन बीत चुके है। गोदाम पर तैनात प्रभारी इंचार्ज सुशील ने बताया कि बुधवार को एक रैक आई थी, जिसमें 450 डीएपी खाद के कट्टे गोदाम में रखे गए हैं, जो शुक्रवार को  बांटे जाएंगे लेकिन यहां पर सभी किसानों के नम्बर लगने के बावजूद इतनी भीड है कि जब तक यह कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आ जाता तब तक डीएपी बांटना संभव नहीं हैं। वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी छाता श्वेता ने बताया कि खाद की एक रैक आ चुकी है मौके पर जाकर उसको बटवाया जा रहा है और आगे भी किसानों को खाद न मिलने संबंधी समस्या नहीं रहेगी। किसान कालीचरण निवासी छाता ने बताया कि वह रात्रि तीन बजे यहां पर पहुंचे थे, उन्होंने अपना नम्बर खाद के लिए लगाया तो उनका 78 वां नम्बर था। गायत्री निवासी बिडावली ने बताया कि वह सुबह चार बजे से खाद लेने के लिए लाइन मे लगी है परंतु उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है और पिछले कई दिनों से बिना खाद लिये वापस लौटना पड रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने