अंबेडकर नगर 19 नवंबर 2024। उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौथम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बूथों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी हेतु लगाए गए कार्मिकों को बूथों की समस्त गतिविधियों पर नियमित नजर रखने तथा कहीं पर किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में मतदान के दिन प्राप्त होने वाले शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/ पीठासीन अधिकारी/सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ पुलिस के अधिकारी से बात करके तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बूथों पर कैमरे का एंगल सही तरीके लगे जिससे मतदान की गोपनीयता भंग न हो। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य कार्मिक मौके पर उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौथम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम का किया गया निरीक्षण
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know