मथुरा ,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जिला ओलंपिक संघ एवं अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जूनियर स्तर की छात्राओं की आमंत्रण खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में खिलाड़ी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन की घोषणा ,शपथ ग्रहण एवं मार्च पास्ट से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में सी बी एस ई,
यू पी बोर्ड, आई सी इस ई से संबद्ध विभिन्न पंद्रह स्कूलों की 270 छात्राओं ने भाग लिया।
इस विशाल खेल मेले में मथुरा के अनेक भूतपूर्व खिलाड़ियों समेत विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षक एवं आयोजन कर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला ओलंपिक संघ के सचिव महेंद्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष डॉ अनिल वाजपेई ,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जय सिंह, जिला योग संघ के सचिव वाई पी शर्मा, पैरा ओलंपिक संघ के सचिव जय प्रकाश एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी राकेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में बास्केटबॉल में कान्हा माखन टीम विजेता एवं कन्हा माखनमिलेनियम उपविजेता रही।वॉलीबॉल में रतनलाल फूल कटोरी विजेता एवं रमन लाल की छात्राएं उपविजेता रही। खो खो में सरदार पटेल इंटर कॉलेज विजेता एवं पातीराम विद्यालय उपविजेता रहा, बैडमिंटन में ज्ञानदीप शिक्षा भारती प्रथम एवं रियल पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में कान्हा माखन प्रथम ,ज्ञानदीप द्वितीय एवं कान्हा माखन तृतीय रहा। रिले रेस में सरदार पटेल इंटर कॉलेज प्रथम, पुलिस मॉडर्न स्कूल द्वितीय एवं राइजिंग स्टार स्कूल तृतीय रहा।
100 मीटर की रेस में रामदुलारी इंटर कॉलेज प्रथम ,कान्हा माखन द्वितीय एवं रतनलाल फूल कटोरी स्कूल तृतीय रहा।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान कान्हा माखन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
रस्सा कसी प्रतियोगिता में कान्हा माखन प्रथम एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल द्वितीय रहा।
200 मीटर दौड़ में राइजिंग स्टार स्कूल प्रथम ,द्वितीय एवं सरदार पटेल इंटर कालेज तृतीय रहा।
400 मीटर रेस में रामदुलारी स्कूल प्रथम, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय एवं सरदार पटेल इंटर कॉलेज तृतीय रहा।
800 मीटर रेस में प्रथम और द्वितीय स्थान सरदार पटेल इंटर कॉलेज ने एवं रतनलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रतनलाल फूल कटोरी स्कूल ,द्वितीय स्थान रमन लाल शोरेवाला स्कूल एवं तृतीय स्थान बाबा पाती राम स्कूल ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी,शील्ड कप एवं मैडल एवं द्वारा पुरस्कृत किया गया ।भाग लेने वाले सभी छात्राओं को ओलंपिक संघ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विभिन्न खेलों को सफल बनाने में निर्णायक विश्वेंद्र सिंह, जय प्रकाश, देवेश यादव, असलम खान, दामोदर घोष ,नकुल कुमार ,शमा खान ,राकेश शर्मा, डॉ निर्मल वर्मा, वेद प्रकाश, मुरली एवं पतिराम का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता में स्कोरर ,संयोजक एवं संचालन की भूमिका अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रवक्ताओं ने निभाई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती पाठक ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know