गोण्डा / जयप्रभा ग्राम ब्लॉक इटियाथोक के कठौवा ग्राम सभा में विगत दो दिनो से बृज नारायण तिवारी के संयोजन मे चल रहे "कठौवा खेल महोत्सव" के आखिरी दिन रविवार को ग्रामीण बच्चों के मध्य चित्रकारी, कुश्ती , कला, कबडडी, 1500 मी० दौड व क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया।
इसमें चित्रकारी में रोशनी त्रिपाठी प्रथम, मो० अतीक द्वितीय व आवेश तृतीय स्थान पर रहे।
वहीँ फ्रीस्टाइल कुश्ती में सत्यम प्रथम व शशिशेखर द्वितीय स्थान पर रहे।
क्रिकेट का फाइनल कठौव्वा व शम्मू पुरवा के मध्य आयोजित हुआ। कठौवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 84 रनो का लक्ष्य दिया।
जबाव मे उत्तरी शम्भूपुरवा की टीम के कप्तान दिनेश-33 अमन 28 रनो के सहयोग से 4 बाल रहते ही यह मैच जीत लिया।
वहीँ 1500 मी० दौड में रघुवीर गिरि प्रथम, अजय यादव द्वितीय व सौरव दूबे तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम संचालन तरुण तिवारी ने किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री बृज नारायण तिवारी ने बताया यह कार्यक्रम मेरी धर्मपत्नी के स्मृति मे पिछले दो सालों सेमेरे पुत्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान रामदेव मिश्र ने कहा कि यह ग्रामीण खेल के बढ़ावा देने के लिए शानदार कदम है।
कार्यक्रम का आयोजन राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, अरुण तिवारी, तरुण तिवारी, सालिकराम तिवारी, ने किया इस दौरान मनीष शुक्ला राधवराम तिवारी डा० विनय शुक्ला , ध्रुवनरायण शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य अजय तिवारी, समाजसेवी दद्दन तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know