उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेखुइया कस्बा मजरा पियाला जोत में स्थित बाबा फक्कड़ दास मन्दिर के महन्त बाबा राजेन्द्र दास उर्फ फ़ौजी बाबा के नाम से मशहूर थे। 16 नवम्बर की रात्रि लगभग 11:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। वे भारतीय सेना के पूर्व सैनिक थे,अपनी नौकरी से सेवा समाप्त होने के बाद वह भगवान की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। महन्त बाबा राजेंद्र दास लम्बे समय से इस मन्दिर की देख भाल और धार्मिक गतिविधि यों में हमेशा सक्रिय रहे। उनके मृत्यु होने की सूचना मिलते ही पूरे नगर के स्थानीय लोगों और भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा ने अपने जीवन काल में अध्यात्म और सेवा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उनके मृत्यु होने होने के बाद मन्दिर प्रशासन के द्वारा अन्तिम संस्कार और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां की जा रही हैं। मन्दिर के भक्तों का मानना है कि बाबा अपने जीवन काल में भगवान श्रीकृष्ण की सेवा की, और अन्त में उन्हीं के चरणों में अपना स्थान ग्रहण किया। उनकी सादगी, सेवा और समर्पण हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know