उतरौला बलरामपुर गाड़ी वाला आया है घर से कचरा निकाल,के उद्घोषन करके ग्राम पंचायत बनगवा में कूड़ा गाड़ी को खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज मोहित कुमार दूबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विकास खण्ड श्रीदत्त गंज के ग्राम बनगवा में कूड़ा निपटान केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र को संचालित करने के लिए गांव के प्रत्येक घरों से कूड़ा लेकर उसे केन्द्र पर पहुंचाने के लिए कूड़ा गाड़ी की खरीदारी की गई है। घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान के तहत गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर यह कह रहा है कि गाड़ी वाला आया है घर से कूड़ा निकाल, के उदघोष कर कूड़ा गाड़ी को घर घर को घुमाया जाएंगा। इस कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज मोहित कुमार दूबे ने कहा कि गांव गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ रखा जा रहा है। इसमें कूड़ा निपटान केन्द्र बनाकर उसमें गांव के कूड़े को इकट्ठा कर उसकी रिसाइलिग करके उसके कचरे से देशी खाद बनाया जाएगा। इस खाद का विक्रय करने से गांव सभा की आय बढ़ेगी। समारोह में कसलन्टिग इन्जिनियर रवि वर्मा, इस कार्यक्रम के अधिकारी विकास कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी महेंन्द्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know