औरैया // शिक्षक संस्था तिलक महाविद्यालय में रोजगार मिशन के संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ इसमें युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाने को लेकर चर्चा की गई बता दें कि आठ सप्ताह का यह प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलेगा, शनिवार को प्रशिक्षण शुभारंभ के मौके पर प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ती बेरोजगारों की संख्या को कम करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन स्किल के तहत आठ सप्ताह का प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को हुआ, इसमें प्रशिक्षक गोपाल शुक्ला ने छात्रों को प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि जब तक उनमें हुनर नहीं होगा, रोजगार नहीं मिलेगा इसके लिए उन्हें अपने स्किल को बढ़ाना होगा कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपनी स्किल पर भी छात्र ध्यान दें उन्हें जिसमें रुचि है उसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश करें निश्चित ही सफलता हाथ लगेगी, उन्होंने बताया कि असफलता का मुख्य कारण दूसरों की नकल करना होता है अक्सर युवा अपने साथी की अच्छी नौकरी देखकर उस दिशा में कदम बढ़ाते हैं जिसमें उन्हें कोई रुचि नहीं होती और वह सफल न होने पर हताश हो जाते है।
औरैया :- प्लेसमेंट ड्राइव के तहत बेरोजगार छात्रों को रोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण शुरु।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know