खण्ड विकास अधिकारी पल्लवी सचान की अध्यक्षता में गुरुवार को ब्लॉक सभागार में एक आयोजित टी बी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम प्रधानों,सचिवों और रोजगार सेवकों को टी बी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी पल्लवी सचान ने बताया कि इस प्रशि क्षण का मुख्य उद्देश्य था, कि सभी ग्राम पंचायतों में टी बी के मामलों की पहचान और उपचार को प्रभावी ढंग से किया जा सके। जिससे ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत टी बी मुक्त हो सके। प्रशिक्षण कार्य क्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को  किस तरह से ग्राम पंचा यतों में संदिग्ध टी बी रोगियों की पहचान करनी है, और उन्हें इलाज के लिए आशा बहू के माध्यम से अस्पताल भेजना है। और उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर ग्राम प्रधान किस प्रकार से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। एस टी एस आशीष यादव,एस टी एल एस दिनेश भूषण तिवारी व डी पी सी अविनाश विक्रम सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए तय किए गए मानक एक हजार की आबादी वाली पंचायतों में होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जहां 1,000 की आबादी है,वहां जिनको एक सप्ताह से अधिक से खांसी आ रही हो, या वजन घट रहा हो, सहित 30 लोगों की टी बी जांच की जाएगी। यदि इनमें से एक या अधिक व्यक्ति टी बी से संक्रमित पाए जाते हैं, तो उस पंचायत को टी बी मुक्त घोषित नहीं किया जाएगा। अगर यदि केवल एक मामला पाया जाता है,तो उस ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। और उस मरीज का इलाज किया जाएगा। नवम्बर माह से जितने टी बी मरीज पंजीकृत होंगे सरकार के द्वारा उन्हें प्रतिमा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों और सचिवों ने संकल्प लिया कि वे अपनी पंचायतों को टी बी मुक्त बनाने के लिए तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान साजिद, मंजू देवी, अजय वर्मा, अफजाल अंसारी, मंशा राम यादव, कुर्बान अली, विजय पाल वर्मा सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की रिपोर्ट
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने