जलालपुर ।अंबेडकर नगर। रेडिएंट एकेडमी के छात्रों द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विज्ञान कौशल तथा नवाचार का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने प्रदर्शनी में स्थान पक्का किया गया।
 विगत 14 नवंबर को लखनऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में रेडिएंट एकेडमी के कक्षा 11 के छात्रों आयुष पटेल तथा अतुल प्रजापति द्वारा वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र सिंह के निर्देशन में कूड़ा प्रबंधन और वेस्ट मैनेजमेंट केंद्रित विज्ञान परियोजना का शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा प्रदर्शित इस मॉडल में दैनिक जीवन में निकलने वाले कूड़े के प्रबंधन हेतु नवाचार करते हुए उनके उपाय को बताया गया था। प्रदर्शनी के अवलोकनकर्ताओं द्वारा छात्रों के इस नवाचार को काफी सराहा गया था इस देश की कूड़े की समस्या से निपटने हेतु संभावित उपाय के रूप में चिन्हित करते हुए प्रदर्शनी में प्रथम स्थान देकर छात्रों का हौसला अफजाई किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा इस नवाचार का प्रदर्शन आगे दिल्ली में आयोजित होने वाले सीबीएसई की राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में किया जाएगा। 
 इस परियोजना में उक्त छात्रों के अतिरिक्त कक्षा 11 के ही अनमोल दुबे, मोहम्मद हमजा, स्वरित प्रजापति व प्रांजल शर्मा का भी उल्लेखनीय योगदान है। छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उप प्रधानाचार्य सचिंद्र उत्तम तथा सुधीर सालरिया समीर समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई तथा आगामी प्रदर्शनी हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने