उतरौला बलरामपुर पीड़ित अवधेश उर्फ अवदेश पुत्र सत्य नारायन निवासी ग्राम गुलरहा वारिदहाल बक्सरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने 4/11/2024 को एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र के माध्यम के माध्यम से बताया कि अराजी कृषि स्थित ग्राम सिकरा माफी का बैनामा जिसका गाटा संख्या 175मिo/o,oo50 हेo क्रेता गण/बैनामा दार राम मनोरथ, राम दास पुत्र गण नोखई, राम मिलन पुत्र बाबूराम से लिया गया था। परन्तु विपक्षी गण अशोक कुमार दूबे, अभय दूबे, दुर्गेश दूबे, अखिलेश दूबे, अनिल दूबे पुत्र गण दाता प्रसाद निवासी ग्राम सिकरा माफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने जबरन हल्का लेख पाल,राजस्व निरीक्षक व पुलिस की मिली भगत से अपने फर्जी रिपोर्ट लगवाकर बोए हुए जमीन को खाली जमीन दिखाकर खेत को जोतकर बो लिया है। प्रार्थी के पिता के साथ धोखा धडी करके अनिल दूबे ने जमीन का स्टे ले लिया है। जो कि बैनामा के दौरान एक गवाह थे। विक्रेता गण ने तहसीलदार न्या यिक उतरौला से कोई भी स्थगन आदेश नहीं करवाया है। परन्तु विपक्षी गण अशोक कुमार दूबे आदि विपक्षी गणों ने विक्रेता राम मनोरथ आदि से आधार कार्ड सरकारी सहायता दिलवाने के नाम पर बेवकूफ बनाकर ले लिया था। तथा विक्रेता उपरोक्त राम मनोरथ आदि लोगों का फर्जी अंगूठा लगाकर न्यायालय को धोखा देकर फर्जी गलत तरीके से स्थगन आदेश पारित करवा लिया है। विपक्षी गण उपरोक्त अशोक कुमार दूबे आदि ने फ्राड व जाल साजी करके तथा कूट रचना किया गया है।इस प्रकार विपक्षी अशोक कुमार दूबे एक अपराधिक कृत्य का व्यक्ति हैं, तथा विपक्षी अशोक कुमार दूबे आदि के विरुद्ध फ्राड जालसाजी तथा कूटरचना के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करना अत्यन्त आवश्यक है प्रार्थ को जब स्थगन आदेश के बारे में जानकारी के लिए गवाहन बच्चा राम पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम पेड़रिया थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर, तथा पल्टू राम पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बढ़या भैसाही थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को साथ मे लेकर बैनामा दार राम मनोरथ आदि लोगों ने थाना कोतवाली उतरौला के सामने अपना बयान दिया था। और घर पर भी जाकर आधार कार्ड देने की बात व विक्रेता राम मनोरथ आदि ने उस समय स्टे/स्थगन आदेश नही लेने की बात कही थी,इस प्रकार विपक्षी गणों ने हमारे साथ फ्राड जाल साजी व कूट रचित की है। विपक्षी अशोक कुमार दूबे व अन्य विपक्षी गणों के विरुद्ध कार्रवाई करने की नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know