ग्रामीण क्षेत्र मे खेलों कों बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत तीन सालों से कठाउवा खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामसभा कठौवा में श्री बृज नारायन तिवारी जी एवं परिवारीजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे विजयी बालक बालिकाओं कों इनाम मेडल और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता है
इसी कडी मे शनिवार कों “कठौवा खेल महोत्सव” के (तृतीय संस्करण) का स्थनीय मेहनवन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भईया ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर उदघाटन किया।
कर्यक्रम संयोजक राजेश त्रिपाठीने बताया यह खेल कूद मेरी माता जी की स्मृति मे स्थानीय युवाओ मे खेल कूद कों बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इसमें दौड़, कूद, कबड्डी, रस्साकसी, कबड्डी, क्रिकेट का आयोजन किया जाता है। खेल मे 5वर्ष से लेकर 80वर्ष तक के लोग प्रतिभाग करते हैँ.
इस अवसर पर दीन दयाल शोध संस्थान के सचिव श्री रामकृष्ण तिवारी जी, इटियाथोक प्रधान संघ अध्यक्ष श्री ज्योति चन्द्र तिवारी (गुड्डू) जी, मंडल अध्यक्ष इटियाथोक श्री सत्यव्रत ओझा 'छोटू' जी, श्री बृज बिहारी शुक्ला जी, श्री संतोष शुक्ला जी, श्री मनीष शुक्ला जी, श्री दिलीप वर्मा जी सहित स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग व दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know