राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। दीन ही दीनानाथ संस्था के सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के बीच में जाकर दीपावली का महोत्सव मनाया। दीन ही दीनानाथ संस्था के सदस्यों ने उनके बीच जाकर उनको खिल बताशे, प्रकाश के लिए मोमबत्ती,मिठाई,और बच्चों के लिए फुलझड़ी आतिशबाजी भेंट में दिए। सामग्री मिलने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण तो पशु पक्षी भी कर लेते हैं। हमें मनुष्य का जन्म मिला है तो हमें अपने आस पास में रहने वालों का भी ध्यान रखना चाहिए यह हम सबका दायित्व बनता है । हमारे धर्म कहता है कि सभी सुखी रहें।सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चित दुःख भागभवेत। दिनेश साड़ी वालों ने कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहिए। गोवर्धन दास लीनू मुकुट वालों ने कहा कि तुलसी पंछी के पिए, घटे न सरिता नीर। दान करे धन ना घटे, जो सहाय रघुवीर।। श्री मति रश्मी वंशल ने कहा कि जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है वह नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान है। इस अवसर पर कृष्णा अग्निहोत्री, रमन बनसल , मुकेश वर्मा, हनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने