माननीय मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ महाराज जी की 24वी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अर्पित की श्रद्धांजलि, इस अवसर पर मंदिर परिसर थारू जनजाति छात्रावास का किया लोकार्पण। 

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ जी कई लोक कल्याणकारी कार्यों चलाए , थारू जनजाति को शिक्षा से जोड़ने के लिए किया विशेष कार्य। 

धर्म जीवन का महत्वपूर्ण कारक है , धर्म पर चलकर सदाचार के मार्ग पर होता है प्रशस्त - माननीय मुख्यमंत्री जी। 

सर्वे भवन्तु सुखना की प्रेरणा देता है सनातन धर्म - माननीय मुख्यमंत्री जी

समाज के लोग संगठित होकर राष्ट्रधर्म के लिए करे कार्य - माननीय मुख्यमंत्री जी
ग्रामों में जनसहभागिता से चलाएं साफ सफाई , पौधारोपण का विशेष अभियान खेलकूद प्रतियोगिताओं का करें आयोजन - माननीय मुख्यमंत्री जी


श्री ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में चीनी मिल बलरामपुर के सहयोग से निर्मित थारू जनजाति छात्रावास का लोकार्पण किया गया। 
इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में श्री ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की , उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत के रूप में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी द्वारा लोक कल्याणकारी कार्य चलाए गए।
थारू जनजाति के विकास के लिए उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए वर्ष 1994 में थारूछात्रावास की स्थापना की गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म का व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कारक है धर्म पर चलकर व्यक्ति अच्छे मार्ग पर प्रशस्त होता है,धर्म व्यक्ति को सदाचार, लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता हैं।
सनातन धर्म भारत की आत्मा है , इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती,सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखना की प्रेरणा देता है। 
उन्होंने कहा कि समाज में जाति के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए सभी एकजुट हो।
ग्रामों में जन सहभागिता से साफ सफाई, पौधारोपण का विशेष अभियान चलाए,ग्राम में खाद का गड्ढा बनाए तथा ग्राम का कचरा उसमें डालकर कंपोस्ट बन,ग्राम के युवा खेलकूद प्रतियोगिता,  सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करें। ग्राम में सकारात्मक माहौल हो, ग्राम आत्मनिर्भर बने।

उन्होंने कहा कि समाज संगठित होकर आतंकवाद ,नक्सलवाद के विरुद्ध कार्य करें एवं राष्ट्रधर्म के लिए समर्पित रहें।

इस अवसर पर महंत मिथलेश नाथ योगी,महंत रवींद्र नाथ महाराज , माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूरा, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती व‌ अन्य संतगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। 

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
         बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने