मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में मकर संक्रान्ति मेला की तैयारियों की समीक्षा की

मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां 15 दिसम्बर, 2024 तक पूरी कर ली जायें : मुख्यमंत्री

पुलिस प्रशासन भीड़ तथा ट्रैफिक जाम आदि को नियंत्रित करने की पूरी व्यवस्था करे

मेले में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए

स्वास्थ्य विभाग मेले में कैम्प लगाए, परिवहन विभाग बसों की पर्याप्त व्यवस्था करे

वाहन पार्किंग स्थल में खड़े हों

कहीं भी विद्युत तार खुले, जर्जर व ढीले न रहें

मेले में सी0सी0टी0वी0 कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था हो

नगर निगम सफाई व मार्ग प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के साथ अलाव जलवाये

मेले में गोरखपुर के विकास के बारे में जानकारी के लिए प्रदर्शनी लगाई जाये

लखनऊ : 24 नवम्बर, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर के श्री गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रान्ति मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां 15 दिसम्बर, 2024 तक पूरी कर ली जायें, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नववर्ष के पहले दिन से ही श्री गोरखनाथ मंदिर में भारी संख्या मे लोग आने लगते हैं। मकर संक्रान्ति मेले में बड़ी संख्या में नेपाल एवं बिहार से भी लोग खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, इसलिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हों। पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने तथा ट्रैफिक जाम आदि न लगने पाये, इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं करे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि वाहन पार्किंग स्थल में खड़े हों। वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश, सुरक्षा, अलाव, सी0सी0टी0वी0 व साफ-सफाई की व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जाते समय व वापसी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंकर संक्रान्ति मेले में आ सकते हैं, इसके दृष्टिगत व्यवस्थाएं की जाएं। मेले में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था हो। मेले में नगर निगम सफाई व मार्ग प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के साथ अलाव भी जलवाये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम सड़कों को ठीक रखें। दूर संचार विभाग मेले के दौरान टेलीफोन के अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध करायें। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करे कि मोहल्लां में कहीं भी तार खुले, जर्जर व ढीले न रहें। मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ मेले में आये लोगों को गोरखपुर के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाये।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान कैम्प लगाये। रेलवे विभाग पूर्व की भांति स्पेशल ट्रेन चलवाये। परिवहन विभाग बसों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करे। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन मेले का लाइव प्रसारण करें।
बैठक में जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने