औरैया // उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी कई समस्याओं से जुड़ा एक ज्ञापन बीएसए व लेखाधिकारी को सौंपा है, समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की है, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल बीएसए कार्यालय पहुंचा जहां शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और लेखा अधिकारी रंजन कुमार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की जो अध्यापक निलंबित हैं उन्हें बहाल किया जाए और जो अध्यापक बहाल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनको विद्यालय का आवंटन नहीं हुआ है उन्हें विद्यालय आवंटित किए जाएं, प्रोन्नति वेतनमान जो कई सालों से नहीं लगा है, समिति की बैठक बुलाकर जल्द प्रोन्नति वेतनमान दिया जाए। 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों के जो विकल्प पत्र लिए गए थे उनको बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास भेजा जाए आदि मांग की गई, इस दौरान जिला मंत्री अरविंद राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लॉक मंत्री भाग्यनगर बुद्धपाल यादव, ब्लॉक सहयोजक पंकज तिवारी सहार, लाखन सिंह यादव और कई शिक्षक मौजूद रहे, कन्वर्जन कास्ट को बढ़ाने की मांग, कंवर्जन कास्ट का पैसा व फलों का पैसा विद्यालयों में समय से न पहुंचने से एमडीएम बनवाने में अध्यापकों को बहुत ही परेशानी होती है, इसलिए पैसा समय से भेजा जाए, 2023 में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जिले में आए शिक्षकों का बोनस व एरियर का भुगतान भी समय से कराया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know