बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा 


विद्यालयों में शिक्षकों व पंजीकरण के सापेक्ष शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के दिये निर्देश 



बहराइच /ब्यूरो । बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के पीएमश्री विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार न पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में शिक्षकों व पंजीकरण के सापेक्ष शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए शासन के मानक के अनुसार गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय। 
बैठक के दौरान विद्यालयों के निरीक्षण, कायाकल्प कार्य, यू-डायस स्टूडेण्ट प्रोगरेशन, दिव्यांग बच्चों का समर्थ पोर्टल पर उपस्थिति, विद्यालयों का विद्युतीकरण, जर्जर विद्यालयों का निर्माण, स्वीकृत अन्य निर्माण कार्य, पीएमश्री निर्माण कार्य, मध्यान्ह भोजन, डीबीटी आधार प्रमाणीकरण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य की प्रगति, नेट परीक्षा, आटो मेटेड परमानेण्ट एकेडमिक अकाउण्ट रजिस्ट्री (अपार) आईडी इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभगीय निर्माण कार्यो का स्वंय नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये। साथ ही जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाय तो सक्षम स्तर पर यथा स्थिति से अवगत कराया जाय। 
मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि अवशेष विद्यालयों का कार्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर समय से पूर्ण कराया जाय। साथ ही जिन विद्यालयों का विद्युतीकरण का कार्य अवशेष है विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर यथाशीघ्र पूर्ण कराये। आटो मेटेड परमानेण्ट एकेडमिक अकाउण्ट रजिस्ट्री (अपार) आईडी की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि यह एक महत्वपूर्ण एवं यूनिक कार्य है इसमें व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाय। सभी विद्यालयों में मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाय। इसी प्रकार विभाग के अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने