राजकुमार गुप्ता
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास, द्वारा भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्म भूमि की मुक्ति के लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ी जा रही है, साथ ही जन जागरण के माध्यम से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर संतों के सानिध्य में जनमानस मैं कृष्ण जन्मभूमि के प्रति भाव उत्पन्न करने के लिए जन जागरण किया जा रहा है आज मधुबन में (महोली) ध्रुव नारायण मंदिर पर विशाल संत संगोष्ठी का आयोजन किया गया
 जिसमें सैकड़ो की संख्या में पधारे संतों , बृजवासियों ,ने श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए संकल्प लिया ।
मोर कुटि आश्रम के महंत महामंडलेश्वर परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण  विश्व के भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण नायक हैं कलयुग के प्रभाव मे , बिधर्मी मुगलों ने भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के मंदिर को तोड़कर इस्लामिक इमारत का निर्माण किया, भगवान श्री कृष्ण ने यहां जन्म लिया वह स्थान हिंदुओं के लिए अति प्रिय एवं पवित्र है लोकतंत्र की इस प्रणाली में न्यायपालिका पर हमें पूर्ण विश्वास है दिनेश शर्मा जैसे सनातनी ध्वजा रक्षक इस धर्म युद्ध को अवश्य जीतेंगे और भगवान कृष्ण की जन्म भूमि मुक्त होगी,
 इसके साथ ही हमें जन जागरण के माध्यम से संपूर्ण सनातनियों में ऊर्जा का संचार करना है ताकि भगवान राम के मंदिर के बाद भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि का भव्य निर्माण हो सके
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस में हिंदू पक्ष कार, दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम संतों के सानिध्य में, न्यायालय से लेकर प्रत्येक सनातनी को जन जागरण के माध्यम से अभियान में जोड़ रहे हैं भगवान बाल कृष्ण हमें इस धर्म युद्ध को लड़ने में हर समय ताकत प्रदान कर रहे हैं हम पर ईश्वर की कृपा है, बलराम दास त्यागी जी महाराज, पायलट बाबा, सेवा दास जी महाराज, नागपाल बाबा, ने कहा कि न्यायालय अति शीघ्र सनातनी हिंदुओं के पक्ष में फैसला करेगा ऐसा विश्वास है , जिला अध्यक्ष, सुखराम सिंह, जिला महामंत्री आशु दीक्षित, ने कहा कि हम सभी भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की लड़ाई में पुरजोर तरीके से शामिल है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, जयराम शर्मा, राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, रामदेव यादव, लखबीर सिंह बघेल, केदार पहलवान, अष्टयाम बैरागी, संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने