बलरामपुर। जनपद में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सनातन धर्म सभा द्वारा 74वां दशहरा महोत्सव बड़ा परेड ग्राउंड में मनाया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष रूप से मंच व परेड सजावट के साथ आतिशबाजी की व्यवस्था की गई। मेले में बच्चों ने झूले का आनंद लेते हुए उत्साहित नजर आएं।
उधर, नगर के सिटी पैलेस रोड से भगवान श्रीराम सहित वानर सेना की शोभायात्रा निकाली गई। जो बड़ा पुल, चौक, सब्जी, सराय फाटक, वीर विनय चौराहा, पीपल तिराहे से होते हुए बड़ा परेड ग्राउंड पहुँची। जहां पर महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह व देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी ने भगवान राम का तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद बड़ा परेड ग्राउंड में दशहरा पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया। देखते ही देखते राम के अग्निबाण से लंकापति रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद के पुतले का अहम धू-धूकर जलने लगा। रावण वध होते ही पूरा परेड ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो उठा।
इस दौरान लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह व देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल स्वागत उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु व सनातन धर्म सभा के मंत्री संजय शर्मा ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,आरएसएस जिला प्रचारक जितेंद्र,सदर एसडीएम संजीव यादव,सीओ सिटी बृजनंदन राय,संगठन मंत्री राकेश शर्मा विक्की,महामंत्री रमेश पाहवा,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह,अविनाश मिश्रा,डॉ तुलसीश दुबे,रघुनाथ शुक्ला अनिल सिंह,गोमती प्रसाद त्रिपाठी,मंगल बाबू,रघुनाथ अग्रवाल,प्रीत पाल सिंह,अनिल श्रीवास्तव,डॉ जेपी पाण्डेय,डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ विमल त्रिपाठी,केपी सिंह,डीपी सिंह बैस,संजय शुक्ला,शुभेन्द्र मिश्रा,जय प्रकाश,शिवम मिश्र सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know