बलरामपुर-स्मार्ट मीटर लगाने के काम मे लगे कर्मचारियों की अभद्र भाषा विधुत ग्राहकों को दे रही परेशानी।बलरामपुर के सिविल लाईन्स मोहल्ले में लग रहे स्मार्ट मीटर में संविदा विधुत कर्मचारियों या बिजली विभाग से पेंशन ले रहे लोगो के घरों की अनदेखी की जा रही है।जबकि ये सर्वविदित है कि इन कर्मचारियों के यहां ऐ0सी0,गीजर होना आम बात है।वही बलरामपुर एस डी ओ ने फोन वार्ता पर खुद कहा कि स्मार्ट मीटर सभी के यहां लगेगा उसमें विधुत कर्मी हो सरकारी कार्यालय हो लेकिन स्वेच्छा से किसी भी तरह की जबरदस्ती से बिल्कुल नही।
उसके बावजूद सिविल लाइन्स में मीटर लगाने आये कर्मियों ने जब अपने से ऊपर लोगो की बात कराई तो उन्होंने कहा कि एस डीओ से लिखा कर दे।
ऐसे विरोधाभास के बीच आम नागरिक भयभीत है कि इस तरह जल्दबाजी और अधिकारियों की बात न मानकर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर अगर विधुत विभाग के मानक के अनुरूप न निकले तो कौन जिम्मेदार होगा क्योंकि मीटर लगाने आये ठेकेदारों के नाम व आई0डी0 कार्ड की जानकारी आम लोगो को नही दी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने