अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जी से की मुलाकात

अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान हेतु नई योजनाओं को लागू करने का किया अनुरोध

योजनाओं को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने से अल्पसंख्यक समुदाय का होगा समग्र विकास



लखनऊ: 23 अक्टूबर, 2024

उŸार प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर मदरसों के  आधुनिकीकरण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के शैक्षिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित योजनाओं के संचालन का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उŸार प्रदेश में शिक्षा मे व्यापक सुधार हेतु आपका नेतृत्व अत्यंत सरहानीय एवं प्रेरणादायक है। मदरसा आधुनिकीकरण योजना स्कीम फॉर प्रोवाईडिंग एजुकेशन टू मदरसा एन्ड माइनॉरिटीज (एसपईएमएम) का आरम्भ किया गया। यह योजना अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इय योजना के तहत आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षाकों के मानदेय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता रहा है, परन्तु वर्तमान में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका समाधान शीघ्रता से किया जाए तो यह योजना और अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने उŸार प्रदेश के मदरसों में छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी और वे स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
श्री अंसारी ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि अल्पसंख्यक महिलाओं और छात्राओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए, उनकी कैरियर काउन्सिलिंग एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए आपकी प्रेरणा से एक अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनारटी गर्ल्स (यूपीएमजी) प्रोगाम की शुरूआत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया जाना अत्यन्त लाभप्रद होगा। अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊचाइयों को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी से वार्ता सकारात्मक रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने