संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - जिला मुख्यालय पर बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में रणुजा काठियावाड़ी होटल शिवगंज रोड सिरोही पर अशोका विजयादशमी अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले, चक्रवर्ती सम्राट अशोक एवं समता मूलक विचारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन मान्यवर माधोसिंह देवड़ा आकुना अध्यक्ष कपड़ा व्यापार सिरोही, मुख्य अतिथि जोगाराम राठौड सेवानिवृत्त सी बी ई ई ओ शिवगंज द्वारा किया गया। आज की अध्यक्षता करते हुए गोमाराम रमेशा ने संबोधित करते हुए बताया कि की विजयदशमी मूलनिवासी बहुजन समाज का गौरव पर्व है उन्होंने आगे बताया कि हर क्रांति के विरोध एक प्रतिक्रांति होती हैं जिसके बीच में एक छुपा हुआ इतिहास होता है हमें उसे छुपे हुए इतिहास को जानना और समझना है तभी हमारे असली इतिहास को जान संकेंगे । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोगाराम राठौड ने बताया कि हमारे शिक्षा और वैज्ञानिक सोच से समाज का निर्माण करना है और पाखंड वाद और कुरीतियों का निवारण कर आगे बढ़ने का संदेश दिया । आदित्य कृष्णपालसिंह देवड़ा राष्ट्रीय महासचिव क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ ने बताया कि हमें हमारे इतिहास से सबक सीख कर जो हमारे पूर्वजों के इतिहास को सिखाया गया है उन्हें समाज में लाने की जरूरत है एवं धर्म और अधर्म के आधार पर हमें बांटा गया है उसको सही इतिहास को समझने की जरूरत है । धन्नाराम गहलोत सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेशक पुरातत्व विभाग जोयला ने बताया कि मेरे सेवाकाल में बुद्ध से जुड़ी सर्वेक्षण में उत्तर भारत से दक्षिण भारत में पुरातत्व विभाग शिलालेख अशोका के प्राप्त हुए उसे महान अशोका के निशानी मिलती है । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हिम्मतसिंह आढ़ा , पोपटलाल राठौड, डॉक्टर फेज अशरफ, एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा, नवाराम बुनकर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ,संदीप सूर्याय जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ,भगवान राम बादला जिला अध्यक्ष बी एम पी, आसुराम लूनिया, रमेश राणावत बामसेफ जिला अध्यक्ष पाली ,कपूराराम डांगी, प्रताप राम पाली अशोक विजयदशमी पर विचार रखें। इस कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल बुनकर व संजय कुमार नारोलिया ने किया ।
इस अवसर पर मंछाराम मडिया, तोलाराम फाचरिया, सुरेश कुमार नोगिया, शंकर लालसिंघल ,हिम्मतराम, देवाराम, पकाराम , नगाराम परमार ,व्याख्याता मनोज चौहान सवाराम बामनिया, युवराज सिंह, हंसाराम ठेकेदार, मोहनलाल मंडवारिया, भूताराम, मंजूलता , दीक्षिता निर्मला कुमारी, दीक्षा, रक्षित ,डॉ विजय कुमार ,नेनाराम ,दिनेश कुमार बरार आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know