कर निर्धारण,वसूली व्यवहार पूर्वक कार्य ना करने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश: डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू
बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नामान्तरण,दाखिल-खारिज पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण हेतु नियमानुसार आदेश निर्गत किये गये है नगरपालिका परिषद बलरामपुर सीमान्तर्गत गृहकर-जलकर से सम्बंधित ऐसे भवन स्वामियों जिसके द्वारा नामांतरण,दाखिल-खारिज हेतु आवेदन किया गया है,उन्हें नोटिस देकर समय निर्धारित करते हुए अध्यक्ष जी की उपस्थिति में उस पर सुनवाई करते हुए नामांतरण,दाखिल-खारिज की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
ऐसे भवन स्वामी जिसके द्वारा अत्याधिक करारोपण की समस्या बताई जा रही है वे पालिका के कार्मिक राम नारायण यादव,राम सुरेश यादव,अजय शंकर तिवारी द्वारा फोन कर सूचित किया जायेगा कि अध्यक्ष महोदय उपरोक्त्त प्रकरण पर इस तिथि को सुनवाई करेंगे और सम्बन्धित भवन स्वामी पालिका कार्यालय में अध्यक्ष महोदय के समक्ष उपस्थित होकर अपने नामांतरण,दाखिल-खारिज एंव अत्याधिक करारोपण से सम्बन्धित प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे जिन भवन स्वामियों का गृहकर-जलकर बकाया है उन भवन स्वामियों से वसूली कार्य में लगे कार्मिक द्वारा वसूली के दौरान विनम्र व्यवहार करते हुए वसूली का कार्य किया जायेगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know