मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक
गतिविधियों को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया
 
जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में उनके
कार्यक्षेत्र में हुए निवेश और लोन सम्बन्धी प्रगति का उल्लेख अनिवार्य होगा

यह कदम प्रदेश में रोजगार और विकास के नए
अवसरों को सृजित करने की दिशा में उठाया गया

इस प्रक्रिया को लागू करने वाला उ0प्र0 देश का पहला राज्य

जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त को अपने क्षेत्र में निवेश लाने के प्रयासों की
रिपोर्ट बनानी होगी, इसमें निवेशकों की सुरक्षा, सुविधाएं और सहूलियतों
को ध्यान में रखते हुए किये गये प्रयासों का मूल्यांकन होगा, जिससे
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा: मुख्य सचिव

यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि जनपदों में निवेश लाने और उसे
प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं

जिन जनपदों के जिलाधिकारी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अधिक निवेश
आकर्षित करेंगे, उन्हें उच्च ग्रेडिंग और विशेष सम्मान दिया जाएगा
 
नई व्यवस्था आने वाले दो-तीन हफ्तों में लागू कर दी जाएगी

वर्तमान सरकार चालू वित्तीय वर्ष के अन्त तक 65 प्रतिशत
के सी0डी0 रेशियो के लक्ष्य को तय करके आगे बढ़ रही

प्रदेश में क्रमशः सम्भल, अमरोहा, बदायूं, रामपुर, कासगंज,
एटा और मुरादाबाद जनपदों का सी0डी0 रेशियो सर्वाधिक

 
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। ताजा निर्णय के मुताबिक अब जिलाधिकारी (डी0एम0) और मण्डलायुक्त (कमिश्नर) के कार्यक्षेत्र में निवेश की प्रगति और उनके प्रयासों को मॉनिटर किया जाएगा। जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ए0सी0आर0) में उनके कार्यक्षेत्र में हुए निवेश और लोन सम्बन्धी प्रगति का उल्लेख अनिवार्य होगा। इसके आधार पर अधिकारियों को ग्रेडिंग दी जाएगी, जिससे उनकी परफॉर्मेंस का निष्पक्ष मूल्यांकन हो सके। यह कदम प्रदेश में रोजगार और विकास के नए अवसरों को सृजित करने की दिशा में उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।
मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने आज इस बड़े फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अब जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त को अपने क्षेत्र में निवेश लाने के प्रयासों की रिपोर्ट बनानी होगी। इसमें निवेशकों की सुरक्षा, सुविधाएं और सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए किये गये प्रयासों का भी मूल्यांकन होगा, जिससे ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, उद्यमियों के लिए समयबद्ध तरीके से लैण्ड एलॉटमेंट, लैण्ड सब्सिडी, लैण्ड यूज चेंज, लैण्ड क्लियरेंस समेत लैण्ड बैंक को तैयार कर उसकी मॉनीटरिंग और रेगुलर अपडेशन किये जाने का भी मूल्यांकन किया जाएगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि जनपदों में निवेश लाने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं।
जिन जनपदों के जिलाधिकारी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अधिक निवेश आकर्षित करेंगे, उन्हें उच्च ग्रेडिंग और विशेष सम्मान दिया जाएगा। इससे अधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा और जिम्मेदारी बढ़ेगी। जिलों में निवेश बढ़ाने के प्रयास में जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त की जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए, उनके कार्यकाल के दौरान उनके प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। रिपोर्ट में उनके द्वारा उठाए गए कदम, निवेश के प्रयास और सी0डी0 रेशियो में हुए सुधार का विस्तृत उल्लेख होगा। यह नई व्यवस्था आने वाले दो-तीन हफ्तों में लागू कर दी जाएगी। इससे अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और उन्हें अपने क्षेत्र में विकास के प्रयासों को और तेजी से अंजाम देने का प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश में निवेश बढ़ने से न केवल आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्य सचिव के अनुसार, उत्तर प्रदेश का क्रेडिट डिपॉजिट (सी0डी0) रेशियो वर्ष 2017 में 47 प्रतिशत था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए 60.32 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है। वर्तमान सरकार चालू वित्तीय वर्ष के अन्त तक 65 प्रतिशत के सी0डी0 रेशियो के लक्ष्य को तय करके आगे बढ़ रही है। इस रेशियो का बढ़ना राज्य में आर्थिक स्थिरता और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का संकेत है। ज्ञातव्य है कि वर्तमान सरकार ने एग्रीकल्चर सेक्टर में सुधार के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लाई गई हैं। इण्डस्ट्रियल सेक्टर में भी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे उद्योगों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में क्रमशः सम्भल, अमरोहा, बदायूं, रामपुर, कासगंज, एटा और मुरादाबाद जनपदों का सी0डी0 रेशियो सर्वाधिक है। वहीं उन्नाव, बलरामपुर, श्रावस्ती जैसे जनपदों का सी0डी0 रेशियो कम है। ऐसे जनपदांे में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और सी0डी0 रेशियो सुधारने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी। जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त को हर वर्ष अप्रैल माह में अपने जनपद का सी0डी0 रेशियो बताया जाएगा, ताकि वह निवेश बढ़ाने के प्रयासों को और बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें। उन्होंने बताया कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य न केवल निवेश को आकर्षित करना है, बल्कि प्रदेश के विकास में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी बढ़ाना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने