बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
गाजियाबाद के लोनी श्री रामलीला कमेटी (पंजी.) के तत्वाधान में कस्बे की रामलीला मैदान से भव्य श्री राम भगवान की बारात नगर में सुसज्जित झांकीयों एवं बैंड बाजो ढोल नगाड़ो के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई श्री राम बारात रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर लोनी मैन तिराहा, सहारनपुर रोड, पक्का बलराम नगर, जैन मंदिर से होती हुई राशिद अली गेट, मैन बाजार से होकर रामलीला मैदान में संपन्न हुई श्री राम बारात में वाल्मीकि जी, नंदी महाराज की अद्भुत झांकी, हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी सहित देवी देवताओं को रथ में सवार होकर बैंड बाजो के साथ में अनेकों मनमोहक झांकियां निकाली गई इस मौके पर माताओ, बहेनो, बच्चों एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने श्री राम बारात में शामिल होकर धर्म लाभ उठाया बड़ा ही मनमोहक दर्श रहा और श्री राम बारात का नगर वासियों ने जगह-जगह फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया एवं जलपान कराया लोनी नगर जय श्री राम के जय घोष के साथ गूंज उठा इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो ने भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान का फूल माला पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, महासचिव अरविंद गोयल, दुर्गा मंदिर अध्यक्ष कैलाश चंद्र गर्ग, विजय भाई, राहुल सिंघल, फिरे भाटी, रजनीश बंसल, सुरेंद्र गुप्ता, मुरारी लाल लोहरा, सत्यवीर चौधरी, मानसिंह आढ़ती, कृष्ण अवतार, हिमांशु लोहरा, राजू सिंघल, संदीप गुप्ता, कर्मी सिंह निठौरा, सभासद सत्येंद्र बंसल, विनोद मित्तल, विनोद गुप्ता, केके गर्ग, आनंद कुमार, दीपक अग्रवाल, कंटू जैन, रामावतार गोयल, ओमपाल, सतीश भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध गुप्ता, पत्रकार प्रमोद गर्ग, पत्रकार इंद्रभाटी, पत्रकार बबलू गर्ग आदि क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे इस दौरान लोनी सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य, लोनी कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह बेनीवाल, तिराहा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार आदि पुलिस प्रशासन का श्री राम बारात को सकुशल संपन्न करवाने में पूर्ण सहयोग रहा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know