शिकारी खुद बना शिकार, वन विभाग के पिंजरे में कैद हुवा तेंदुवा
कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज के पचासा गांव में पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ
तेंदुआ से ग्रामीणों में अभी भी है दहशत
बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल से सटा क्षेत्र तेंदुआ के आतंक से परेशान हैं जिससे ग्रामीण दहशत में है ,वन विभाग भी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है और पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकडने में कामयाब भी हो रहा है ।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के ग्राम बेझा के मजरा पचासा में बीते रात लगभग 12 बजे एक नर तेंदुए वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया।
जिसकी उम्र 2 से 3 वर्ष बताई जा रही है पिंजरे में कैद तेंदुआ को वन विभाग की टीम रात में ही रेंज कार्यालय ले गयी है जहां पर पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके बाद तेंदुआ को घने जंगल में छोड़ दिया गया है। दस दिनों से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से सटे ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के हमले अचानक बढ़ गये है। तेंदुआ के अचानक बढे हमलों के कारण ग्रामीणों में दहशत है ।वहीं कतर्नियाघाट के प्रभागीय वनाधिकारी के दबाव में वन विभाग का कोई अधिकारी तेंदुआ के जंगल से बाहर निकलकर हो रहे हमलों की जानकारी देने से कन्नी काटते नजर आ रहें हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग से संबंधित जानकारी केवल प्रभागीय वनाधिकारी देंगे जबकि प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट फोन नही उठा रहे हैं ।
बीते दस दिनो में तेंदुआ के हमले बढ़ गये है। सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में एक बालिका पर हमला कर दिया। जिसके बाद रविवार को ककरहा वन रेंज के धरमपुर गांव में मवेशी को चारा दे रहे किसान को मार डाला और बचाने दौड़े पिता को घायल कर दिया। मंगलवार की रात तेंदुआ ने सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा में सो रही वृद्ध महिला पर हमलाकर घायल कर दिया और इसी बीच तेंदुआ ने वन रोज सहित चार मवेशियों पर हमलाकर निवाला बनाया है। जब मंगलवार की रात बेझा गांव में पंहुचे एक तेंदुआ ने उत्पात मचाते हुये लगभग एक हजार की आबादी को सकते में ला दिया और सभी लोग पूरी रात इधर उधर भागते रहे यद्यपि वन विभाग भी सक्रियता दिखाते हुए हमला करने वाले दोनों तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, लेकिन ग्रामीण कह रहें हैं कि इस समय काफी संख्या में तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घूम रहें हैं जिससे लोग अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know