मथुरा। जैंत थाना क्षेत्र स्थित छटीकरा रोड पर डालमिया फार्म हाउस में 454 हरे पेड़ काटने के मामले में ईडी भी सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि गोपनीय तरीके से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) निवेशकों की जानकारी करने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि ईडी साक्ष्य एकत्रित करने के बाद बड़ा कदम उठा सकती है। 18 सितंबर की रात को छटीकरा रोड स्थित डालमिया फार्म हाउस में गुरु कृपा तपोवन प्रोजेक्ट के लिए बड़ी संख्या में मजदूर और जेसीबी की मदद से पेड़ काटे गए। इस मामले में अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। चर्चा है कि पूरा प्रोजेक्ट 500 करोड़ रुपये से भी अधिक का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में ईडी भी सक्रिय हो गई है। चर्चा है कि पिछले कई दिनों से ईडी के अधिकारी इस मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए यहां का चक्कर भी लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि ईडी इस पर फोकस कर रही है कि इतना बड़ा खेल और इतने पैसे के लेनदेन का वास्तव में क्या कोई दस्तावेजी तरीका भी अपनाया गया है या पूरा लेनदेन वायदे पर ही चल रहा है। यही कारण है कि ईडी पेड़ काटने के आरोपी और प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों की संपत्ति की अपने स्तर पर जांच कर सकती है। इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा वे लोग फंस गए हैं जिन्होंने तपोवन में भूखंड बुक कराए हैं। एक लाख रुपये वर्ग गज से ऊपर का यहां रेट है और कई सौ प्लॉट यहां केवल कच्ची रसीद पर बुक किए जा चुके हैं। रसीद पर ही कुछ प्लाट रीसेल भी हो चुके हैं। ऐसे में प्लॉट बुक कराने वालों के इस समय पसीने छूट रहे हैं। चूंकि यह प्रोेजेक्ट अब फंस गया है और यहां का नक्शा भी स्वीकृत नहीं है तो ऐसे में प्लाॅट लेने वालों को अपनी रकम डूबती नजर आ रही है। हालांकि प्लॉटिंग करने वाले उन्हें भरोसा दे रहे हैं पर इस भरोसे से काम नहीं चल पा रहा है। यही कारण है कि दो दिन पूर्व ऐसे ही कुछ आवंटियों ने एक होटल में जाकर निवेशकों के यहां हंगामा भी किया था। कहा कि उनका पैसा तत्काल लौटाया जाय।
डालमिया प्रकरण में अब ईडी के रडार पर पेड़ कटान के आरोपी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know