सी.एम.एस. में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ आज

लखनऊ, 22 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कैरियर काउन्सिलिंग सेल के तत्वावधान में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का आयोजन कल 23 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस शैक्षिक प्रदर्शनी में एन्टीगुआ, आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, कनाडा, साइप्रस, फिनलैण्ड, फ्राँस, जर्मनी, आयरलैण्ड, इटली, यू.ए.ई., जापान, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, अमेरिका, ग्रीस एवं भारत समेत 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं, जो छात्रों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, एडमीशन एवं स्कॉलरशिप से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देंगे। यह जानकारी 

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है।

श्री खन्ना ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी फेयर में कक्षा-10 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उच्चशिक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को गहराई से जानने, समझने व अपनी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सपनों को साकार करने का हौसला मिलेगा।  इस अवसर पर छात्र न सिर्फ भारतीय विश्वविद्यालयों अपितु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

श्री खन्ना ने बताया कि वर्तमान दौर शैक्षिक क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है, ऐसे में यह ‘यूनिवर्सिटी फेयर’  छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिससे कि छात्र बारहवीं कक्षा के बाद उच्चशिक्षा के सही विकल्प चुन सकें। श्री खन्ना ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के उज्जवल भविष्य की संभावनाओं का विस्तार करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने