68वी में प्रदेशीय विद्यालय भारत्तोलन प्रतियोगिता का समापन
_उत्तर प्रदेश /सी ए वी इन्टर कॉलेज,प्रयागराज में प्रदेशीय विद्यालय भारत्तोलन प्रतियोगिता आज समाप्त हुई। प्रदेशीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री भगवती सिंह, सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज एवं कार्यकारिणी सदस्य, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विभा मिश्रा ,अपर सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज भी उपस्थित रहीं। तथा दोनों अतिथि अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज श्री पी एन सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया।
श्रृंगी ऋषि इन्टर कॉलेज घटवा के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया तथा कैप अलंकरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव श्री बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ,श्री रविंद्र मिश्रा ,श्री हसबीन अहमद और डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया । जबकि जनपद विद्यालय बालिका जिला सचिव श्रीमती रंजना सिंह , एवं श्रीमती सोनिका ने बैज लगाया। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर एन विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की बात कही।
समारोह का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर श्री रमेश कुमार तिवारी, जिला विज्ञान निरीक्षक (द्वितीय) प्रयागराज, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एल बी मौर्य ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अजय गिरी एवं श्री अजय प्रताप सिंह, श्रीमती नीलम मिश्रा , श्रीमती उपासना वर्मा एवं डॉक्टर शिवांगी मिश्रा श्री बीएस यादव, , डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा, डॉ हरीश चंद्र पटेल,उमेश खरे अजय यादव बृजेश खरे,पवन सिंह, प्रसून सिंह अश्विनी यादव मुकेश सिंह अरुण पांडे अंजना सिंह आलोक विश्वकर्मा डॉ अजय यादव, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सोनू सिंह आदि बहुत से शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। आज के परिणाम इस प्रकार है जूनियर )बालक वर्ग) _ 102 kg में प्रथम_ वाराणसी के अर्जुन यादव के आयुष , 102 + kg प्रथम मेरठ के अमोघ हरीश शर्मा जूनियर (बालिका वर्ग) 81 kg प्रथम _ लखनऊ की पलक कुमारी,76 kg प्रथम गोरखपुर की रुचि चौरसिया द्वितीय आगरा की मेधासी यादव, तृतीय _मेरठ की वंशिका आनंद, 81+ kg प्रथम_ सहारनपुर की संतुष्टि चौधरी, द्वितीय _ लखनऊ की वंशिका तिवारी सीनरी बालक वर्ग 102+ kg प्रथम_ मेरठ के प्रियांशु, द्वितीय _मुरादाबाद के सम्भव त्यागी , तृतीय _अलीगढ़ के प्रखर सैनी, _102 kg प्रथम मुरादाबाद के सौगात कुमार, द्वितीय _सम्शुदाह , तृतीय_ प्रयागराज के अमन शर्मा।
सीनियर बालिका वर्ग) 76 kg प्रथम_ आगरा की कीर्ति द्वितीय _सहारनपुर की चेल्सी , तृतीय _बरेली की पलक पटेल, 87 kg प्रथम सहारनपुर की वंशिका, द्वितीय _वाराणसी की शैलजा यादव, तृतीय_ मुरादाबाद की हैप्पी , 81 kg प्रथम आजमगढ़ की पूनम यादव द्वितीय सहारनपुर की प्राची तृतीय लखनऊ की दक्षिणा , 87+ kg वर्ग मे प्रथम सहारनपुर की अदिति, द्वितीय_ आगरा की नंदिनी बोहरा विजेता रहे।
सहारनपुर की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know