प्रयागराज। ________________ .68वी में प्रदेशीय विद्यालय भारत्तोलन प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चों ने दिखाए दम
_____प्रयागराज के सी ए वी इन्टर कॉलेज,प्रयागराज में प्रदेशीय विद्यालय भारत्तोलन प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुई।
प्रदेशीय प्रतियोगिता का उद्घाटन गिरीश चंद्र त्रिपाठी ,पूर्व कुलपति, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयाग आर एन विश्वकर्मा ने किया । प्रतियोगिता के आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज पी एन सिंह ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया। श्रृंगी ऋषि इन्टर कॉलेज घाटवा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया तथा कैप अलंकरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव , रविंद्र मिश्रा , हसबीन अहमद और डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
जबकि जनपद विद्यालय बालिका जिला सचिव श्रीमती रंजना सिंह , एवं श्रीमती सोनिका ने बैज लगाया। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रियंस विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की बात कही। समारोह का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल बी मौर्य ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी एवं श्री अजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कॉलेज ,श्रीमती नीलम मिश्रा बीएस यादव, पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा, डॉ हरीश चंद्र। पटेल,उमेश खरे अजय यादव बृजेश खरे,पवन सिंह, प्रसून सिंह अश्विनी यादव मुकेश सिंह अरुण पांडे अंजना सिंह आलोक विश्वकर्मा डॉ अजय यादव ,रवि शंकर सहित मंडल व प्रदेश के सैकड़ों शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस के परिणाम इस प्रकार रहे
जूनियर बालक वर्ग) 49 kg में प्रथम_ आगरा के आयुष , द्वितीय _बरेली के नागेश्वर कुमार , तृतीय प्रयागराज के रावेंद्र, जूनियर (बालिका वर्ग) 40 kg प्रथम बनारस की अवंतिका यादव द्वितीय मेरठ की प्रिया कश्यप तृतीय अलीगढ़ की प्रियंका वर्मा
सी बालिका वर्ग प्रथम रंजना यादव वरानसी, द्वितीय शिखा मेरठ द्वितीय, तृतीय कामिनी अलीगढ रहे।
विजेताओं को सम्मानित किया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know