Rudresh Shrivastav Journalist (पत्रकार)
अम्बेडकर नगर (हिंदी संवाद) – आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 277 कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में 28 और 29 अक्टूबर 2024 को बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी विभिन्न गांवों में भ्रमण करेंगे, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके और भाजपा की नीतियों व योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जा सके।
भाजपा के जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी चन्दापुर, लोहझरा और अत्ताउल्लाह नाऊपुर में जनसंपर्क करेंगे। विधान परिषद सदस्य और पूर्व सांसद डॉ. हरिओम पांडे का जनसंपर्क कार्यक्रम हृदयपुर, बसोहरी, राशलपारा, रायगंज और मुहम्मदपुर में होगा। वहीं, पूर्व सांसद रितेश पांडे भगवान पट्टी, शबना तिवारीपुर, सखौना और अर्जुनपुर में जनता से मुलाकात करेंगे।
पूर्व विधायक जयराम विमल का उतरेथू और भुवालपुर में, जबकि पूर्व विधायक त्रिवेणी राम का खेमापुर में जनसंपर्क कार्यक्रम प्रस्तावित है। नगर पालिका पंचायत अकबरपुर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा खजूरडीह में और पूर्व जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी बूथ नंबर 78, 79, 80 और 82 रायपुर में जनसंपर्क करेंगे।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह का 178 प्रतापपुर चमुर्खा और 169 जरूखा में, और कपिल देव वर्मा का बूथ नंबर 151 और 152 हाथ पाकड़ में जनसंपर्क प्रस्तावित है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह बूथ नंबर 376, 377 जैतूपर और 380 मानिकपुर में जनसंपर्क करेंगे।
टांडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री डॉ. शिवपूजन वर्मा का कटरिया, बिहरा, जगनपुर और डिहवा में जनसंपर्क कार्यक्रम होगा। किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय पाण्डेय पैकौली, नगहरा, कद्ररियावां और रनियवां में जनता से मिलेंगे।
क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र रामसूरत मौर्य खैरपुर, गोसाईंकापूरा और महुआरी ऊंचे गांव में जनसंपर्क करेंगे, जबकि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कदनापुर, लारपुर खैरा और हरबंशपुर में जनता से संवाद करेंगे।
किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव निजामपुर और मदनगढ़ में तथा वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता केदार नगर बाजार, अशरफपुर बरवा बाजार और श्रवण क्षेत्र बाजार में जनसंपर्क करेंगे।
इस अभियान के तहत समस्त शक्ति केन्द्र प्रवासी, संयोजक और प्रभारी अपने-अपने केंद्रों पर सघन जनसंपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का कार्य करेंगे।
हिंदी संवाद न्यूज़।
Team Head, Hindi Samvad News
Mo.9682454646
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know