श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर का चालीसवां श्री रामलीला महोत्सव मनाया गया
 जनपद बलरामपुर में श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर मे चालीसवां श्री रामलीला महोत्सव का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश,को रामलीला कमेटी के प्रबंधक,अध्यक्ष,महामंत्री,व आशू मिश्रा आदि लोगों ने रामलीला के मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व राम लीला में सती सुलोचना अहिरावण वध,रावण वध,का मंचन किया गया जिसमें लक्ष्मण मेघनाथ का वध कर देते हैं इसकी सूचना पर सुलोचना भी पहुंच जाती है उसके सती होने के मंचन से सभी को भावुक कर दिया रावण अहिरावण को युद्ध के लिए भेजता है राम और लक्ष्मण को पाताल ले जाता है जहां पहुंच कर हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं और राम तथा लक्ष्मण को शिविर में ले आते हैं हर तरफ श्री राम के जयकारे गूंजने लगते हैं देर रात्रि तक दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जिसमें श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समाज बहादुरपुर के अध्यक्ष शेषराम यादव,प्रबंधक विष्णु मौर्य, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र,महामंत्री गुड्डू शुक्ला,संचालक राधेश्याम वर्मा,उपकोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य,सलाहकार राम शरन सरोज,उपसंचालक उदयभान दुबे लल्ला,उप प्रबंधक अतुल कुमार,प्रोग्राम डायरेक्टर जगदंबा प्रसाद मौर्य,विशेष सचिव संतोष कुमार पांडेय,सचिव त्रिलोकी नाथ वर्मा,कमेटी डायरेक्टर पीयूष कुमार पांडेय,मंत्री हनुमान प्रसाद यादव,आशू मिश्रा,दिनेश तिवारी,मोहित व कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण बृजेश यादव विनोद यादव,गिरवर शिल्पकार, धर्मदास मौर्य,सत्य प्रकाश सरोज सूर्य प्रकाश,लहरी पासवान सर्वेश मौर्य,तुलसीराम यादव मदन गोपाल मौर्य,राजू सरोज राजू मौर्य आदि कई हजारों की संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे। 
          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने