विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में एक जागरूकता हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि हृदय रोग और इससे संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।
हृदय रोगों के प्रमुख कारणों में उच्च रक्तचाप, धूम्रपान और अस्वस्थ आहार शामिल हैं, इसके अलावा, शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा भी हृदय स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, तनाव और आनुवंशिकी भी महत्वपूर्ण कारक हैं। हृदय स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम करना आवश्यक है, संतुलित आहार, जिसमें फल, सब्जियां, और पूरे अनाज शामिल हों, बहुत महत्वपूर्ण है, तनाव प्रबंधन के लिए योग और ध्यान जैसे उपाय अपनाने चाहिए, नियमित स्वास्थ्य जांच से किसी भी समस्या का समय पर पता लगाया जा सकता है, स्वस्थ आदतों को अपनाकर हम अपने हृदय को सुरक्षित रख सकते हैं। हेल्थ कैंप में 145 लोगों का रक्तचाप
वजन और ब्लड शुगर की जांच किया गया, जिसमे 10 मधुमेह , 12 उच्चरक्त चाप के मरीज चिन्हित किए गए। इन सभी मरीजों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में स्थापित एनसीडी क्लिनिक में उपचार हेतु बुलाया गया है।इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाशनाथ शुक्ला, एसीएमओ डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ ऋषि श्रीवास्तव , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, स्टॉफ नर्स प्रीती, प्रियांशी , नीतू , अमित,मोनिका अवस्थी ,दिलीप, नासिर खान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know