उतरौला बलरामपुर दो दिनो से मूसलाधार बारिश के होने से उतरौला नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
भराव होने के कारण नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित झटपट मार्केट के बगल से सुभाष नगर होते हुए एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर कमर तक जल भराव हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया है। गोण्डा मोड़ से अम्बेडकर चौराहा जाने वाले मार्ग पर गुप्ता टेंट हाउस के बगल से कटहरी बाग को जाने वाले इण्टर लॉकिंग मार्ग पर घुटनों से ऊपर तक जल भराव होने के कारण रास्ता बन्द हो गया है। यहां के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है।श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के निकट रजा मस्जिद की दुकानों के सामने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पिछले कई हफ्तों से पानी भरा हुआ है। जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए दुकानदारों व आस पास के लोग ने संपूर्ण समाधान दिवस पर इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। यहां पर स्थित दुकानदारों, ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गौसिया मार्केट के सामने लगे इंटर लॉकिंग पर लगभग एक फीट जल भराव हो गया है। ग्राहकों व दुकानदारों को अपने दुकानों तक पहुंचाने के लिए पानी में घुसकर जाना पड़ता है। न्यू टाइनी टाट्स इण्टर कॉलेज जाने वाले मार्ग पर भी जल भराव होने के चलते छात्रों व अभि भावकों को आवागमन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्बला के कब्रिस्तान में जल निकासी की सुविधा न होने के कारण काफी पानी भर गया है। यहां की सभी कबरें पानी में डूब चुकी हैं। पन्द्रह दिन पूर्व कुछ समाज सेवियों के द्वारा पंपिंग सेट लगवा कर कब्रिस्तान का पानी बाहर निकलवाया गया था। वर्षा होने पर पुनः यहां पानी भर गया है। मुख्य मार्ग से दुःख हरण नाथ मन्दिर होते हुए भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर भी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांधी नगर ईदगाह से शहीद मर्द बाबा के मजार के सामने निकली सड़क पर भी जल भराव की समस्या हो गई है। मुख्य मार्ग से मुंसिफ कोर्ट को जाने वाले मार्ग पर भी वर्षा का जल भर गया है। पीडब्ल्यूडी व वन विभाग कार्यालय के बीच से हो कर जाने वाले मार्ग पर मन्दिर के पास लगभग डेढ़ फीट पानी भरा हुआ है। श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कन्या जूनियर हाई स्कूल उतरौला परिसर में जल भराव होने के कारण छात्रों व शिक्षकों को पानी से होकर विद्यालय पहुंचना पड़ता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know