उतरौला बलरामपुर आगामी त्यौहार गणेश पूजा व बारह रबीउल अव्वल के पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में सीओ राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक शांति  समिति की बैठक की ग‌ई। बैठक में गणेश पूजा समिति के आयोजकगण,प्रधान,बीडी सी,व सभासद गण सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति लोग मौजूद रहे।इन त्यौहारों पर साफ सफाई पेयजल,व प्रकाश व्यवस्था पर चुस्त दुरूस्त रखने की बात कही ग‌ई। एक दिन के अन्तराल में पड़ रहा गणेश विसर्जन व बारह रबीउल अव्वल का जूलूस शांति पूर्वक से निकालने की बात रखी ग‌ई। बैठक में इन त्योहारों पर खलल डालने वाले उपद्रियों पर पैनी नजर बनाए रखने की बात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने चेतावनी देते हुए कही। जामा मस्जिद के पेश इमाम अख्तर रजा कादरी ने बारह रबीउल अव्वल के दौरान निकलने वाले जूलूस का समय व अन्य कार्यक्रम के बारे में लोगों को  जानकारी देते हुए  अपने विचार रखे। इसी तरह हिन्दू समुदाय के जिम्मेदार लोगों के द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस का समय तथा मार्गों के बारे विस्तार पूर्वक से जानकारी दी ग‌ई। अन्त में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बैठक में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आदिल हुसैन,जे ई पवन कुमार,दीपकचौधरी,अमर सोनी,अबरार अहमद खां,लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी, अल्ताफ रजा,ऐमन रिजवी सहित तमाम सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
    
           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          असगर अली की रिपोर्ट
           उतरौला बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने