व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जाए- जिलाधिकारी
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 29 सितंबर 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा वित्त आयोग अनुदान की धनराशि के व्यय की भी समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जाए।जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों के पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों की सूची जनपद की बेवसाईट पर अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिन लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि अंतरित कर दी गई हैं और उनके द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, उन्हें प्रेरित करने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं० ) ग्राम पंचायत सचिव, खण्ड प्रेरक एवं पंचायत सहायकों का दायित्व निर्धारित किया जाए। यदि फिर भी उनके द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know