अयोध्या 6 अगस्त 2024 (सूचना विभाग)ः-उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर लगभग 4 बजे पहुंचे, जहां मा कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी सूर्यप्रताप शाही, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान, रूदौली रामचन्द्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर समेत जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी को गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हनुमानगढ़ी महाराज के दर्शन पश्चात साधु संतों द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया और फिर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास परिसर में पहुंचकर प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया गया जहां पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय जी द्वारा स्वागत किया गया तथा निर्माण कार्यो की जानकारी दी गयी। दर्शन पूजन के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी अपने काफिले के साथ मण्डलायुक्त सभागार में पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा करते हुये कहा गया कि अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं, साधु संतों व आम नागरिकों को धार्मिक नगरी अयोध्या में प्रवेश करते ही अन्र्तमन से विश्वास की अनुभूति हों की वह प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में पधारे है यहां के हो रहे जीर्णोद्वार कार्य में धार्मिक दृष्टि का विशेष ध्यान रखते हुये कराया जाय तथा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े इसके लिए ई-कार्ट, ई-बस आदि को संचालित कराया जाय तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उसका विभाजन रूट व रंगों के आधार पर अलग-अलग किया जाय। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या में हो रहे कुण्डों के जीर्णोद्धार के कार्यो में पुरानी पद्वति का इस्तेमाल किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि पुरानी पद्वति का इस्तेमाल करते हुये जल शोधन करते हुये जल को शुद्व रखने के निर्देश दिये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या के आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए नागरिकों को लखनऊ जाना पड़ता है इसके लिए अयोध्या में हास्पिटल कम ट्रामा सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित करने का प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये, जिससे कि आम नागरिकों को अयोध्या में ही ट्रामा सेन्टर की सुविधा उपलब्ध हो सकें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने रोजगार सृजन के लिए सभी उद्योगों एवं इंडस्ट्रीरियों में रोजगार परक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन फण्ड के लोगो तथा अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट का विमोचन किया। अयोध्या के 1000 हजारवें होम स्टे को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा के दौरान विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा वाहनों की पार्किंग की समस्या को बेहतर करने के लिए कहा गया जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बनाये गये पार्किंग स्थलों को पूरी क्षमता से संचालित किया जाय और मेला/उत्सव आदि के दौरान आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था के भी इंतेजाम किये जाए। विधायक बीकापुर द्वारा ट्रांसफार्मर के खराब होने तथा ओवरलोडिंग के कारण जल जाने की समस्या को बताया गया जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि अयोध्या के नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित कराये तथा जहां भी ट्रांसफार्मर के जलने/खराब होने पर उसको तत्काल कार्यवाही करते हुये यथाशीघ्र ठीक करायें। विधायक रूदौली द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य व आईटीआई मवई के संचालन के सम्बंध में तथा विधायक गोसाईगंज द्वारा आरईएस व पैफेक्ट कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रही ग्रामीण सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य ठीक तरीके से न किये जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुये पर्यटन तथा अन्य विभागों द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उसकी गुणवत्ता की समय-समय पर निरीक्षण किया जाय तथा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण किया जाए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि सरकारी कार्यालय यथा-राजस्व, पुलिस, थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिलें और यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जाए तथा थाने में आने वाली शिकायतों का उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी को सभी अपर जिलाधिकारियों व उपजिलाधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा करते हुये राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्देश दिये कि जिन-जिन मार्गो पर विभिन्न विभाग यथा-जलनिगम, पीडब्लूडी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण आदि द्वारा कार्य कराये जा रहे है उनका नियमित निरीक्षण प्रशासन द्वारा किया जाय इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि अनावश्यक कारणों से किसी भी सड़क को काटा न जाए तथा जिन्हें काटा जाए उन्हंे यथा पूर्व की स्थिति में लाया जाय। इसके साथ ही सभी अधिकारीगण अयोध्या के जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेें और समस्याओं का निराकरण संवाद एवं समन्वय से कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने बैठक का संचालन करते हुये विकास कार्यो की बिन्दुवार प्रस्तुती करते हुये बताया कि जनपद में कुल 241 क्रियात्मक परियोजनाएं है, जिसकी कुल लागत 31,153.19 करोड़ है जिसमें 38 कार्यकारी विभाग सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक योजनाओं में कुल 103 क्रियात्मक परियोजनाएं है जिनकी लागत 22,321.12 करोड़ है, जिसमें 30 कार्यकारी विभाग कार्य कर रहे है। मण्डलायुक्त द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 04 लेन चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य तथा सार्वजनिक सुविधाओं का विकास एवं इंटरप्रिटेशन वाॅल का निर्माण कार्य, रामपथ से सुग्रीव किला तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, भक्ति पथ रामगुलेला होते हुये श्रीराम जन्मभूमि पथ तक सड़क का निर्माण, अवध आगमन पथ, क्षीरसागर पथ मार्ग, बी श्रेणी की विधि विज्ञान प्रयोगशाला कार्यालय भवन के निर्माण कार्य, अयोध्या में एसटीएफ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, फतेहगंज सम्पार संख्या 118ए (02 लेन), दर्शननगर सम्पार संख्या 107-ए/2टी (04 लेन), हलकारा का पुरवा सम्पार संख्या 108एसी (04 लेन), मोदहा सम्पार संख्या 121बी (04 लेन), सूर्यकुण्ड सम्पार संख्या 105 (02 लेन), आसिफ बाग सम्पार संख्या 108ए (02 लेन), ग्रीनफील्ड टाउनशिप, सोहावल से नवाबगंज होते हुये विक्रमजोत तक बाईपास/रिंग रोड निर्माण कार्य, अयोध्या बाईपास के सुधार एवं पुर्नवास का कार्य, पंचकोसी एवं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों का निर्माण कार्य, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आश्रमों, पर्यटन स्थल (कुण्डों) का निर्माण कार्य, साकेत सदन का जीर्णोद्धार, अयोध्या के 04 ऐतिहासिक प्रवेश द्धारो का संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, गुप्तारघाट में तृतीय चरण में प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण का कार्य, सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, राम की पैड़ी से राज घाट तक, राज घाट से श्रीरामलला मंदिर तक श्रद्वालु भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य, सरयू नदी के दांये तट पर गुप्तारघाट व राजघाट के मध्य नये पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरोद्धार, सरयू रिवरफ्रन्ट का निर्माण कार्य, अयोध्या अम्बेडकरनगर मार्ग व अयोध्या लखनऊ मार्ग व अयोध्या रायबरेली मार्ग पर गेट काम्प्लेक्स एवं बाउण्ड्रीवाल का कार्य, राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्य, अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं अयोध्या नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर योजना की सड़कों का निर्माण कार्य, राम की पैड़ी के समीप चैपाटी का निर्माण कार्य, क्षीरसागर में बर्षा जलनिकासी का कार्य, वशिष्ठ कुंज योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत डेकोरेटिव पोल एवं हेरीटेज लाइट की स्थापना का कार्य, समेकित टैªफिक मेनेजमेंट प्रणाली, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना एवं संचालन का कार्य, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के द्वितीय चरण, हेल्थ एटीएम, लिगेसी गेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण, जीआईसी ओवरब्रिज एवं जेल दीवाल के मध्य नगर निगम पार्किंग स्थल के सुधार का कार्य, अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत बनवीरपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अयोध्या छावनी की नालियों का इंटरसेप्सन एवं डायवर्जन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत आश्रयगृह का निर्माण, रायबरेली रोड पर कल्याण मण्डप का निर्माण, पीएम सूर्यघर/मुफ्त बिजली योजना, अयोध्या सोलर लाइट कार्यक्रम, मुफ्ती/बैकुण्ठ धाम का संवर्धन एवं विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव व जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, सचिव विकास प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी गण, उपजिलाधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------------

अयोध्या 6 अगस्त 2024 (सूचना विभाग)ः- मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए धर्मपथ पर आस्था रथ और श्रीराम हेरिटेज वॉक का लोकार्पण किया गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर आस्था रथ का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मण्डलायुक्त द्वारा मा0 मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मिनिएचर म्यूरल के अवलोकन हेतु आमंत्रित कर अयोध्या हाॅट दिखाया गया।
-------------------   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने