लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायाधीश ने की बैठक
बहराइच । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि की उपस्थिति में सिविल कोर्ट, बहराइच के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उनका निस्तारण कराया जाय। बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनको सुझावों को भी सुना गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा जन सामान्य से अपील की गयी कि वह 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाये और राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know