मथुरा|वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पुरोधा राधा कृष्ण कुलश्रेष्ठ की आठवीं पुण्यतिथि पर एक बृहद मेडिकल कैंप का आयोजन सदर बाजार क्षेत्र के ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर डॉक्टर से परामर्श ली एवं इलाज भी कराया जरूरत पड़ने पर मरीजों की विभिन्न जांच भी निशुल्क की गई।
जाने-माने समाजवादी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कृष्ण कुलश्रेष्ठ की स्मृति में एक निशुल्क चिकित्सा शिवर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिए गए एवं विभिन्न प्रकार की जांच एवं दवाइयां भी निशुल्क दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रोटरी जिला 3110 के मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष ने बताया के केएम मेडिकल कॉलेज एवं रोटरी के सहयोग से लगे इस कैंप में लोगों को लाभ मिल रहा है आने वाले लोगों की निशुल्क जांचें भी की गई है के एम मेडिकल कॉलेज ने बड़ा हृदय दिखाते हुए यहां आए हुए मरीजों को अस्पताल आने पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के साथ-साथ इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। इस मौके पर आयोजक अंकुर कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया गया श्री राधा कृष्ण कुलश्रेष्ठ ने ताउम्र लोगों की सेवा की थी वह चाहे किसी भी प्रकार से हो लोगों तक लाभ पहुंचाने भरसक प्रयास किया था हमारा भी प्रयास है के उनके कार्यों को और आगे बढ़ा सके इसी क्रम में हमने यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया था। क्षेत्रीय पार्षद सुभाष यादव ने बताया कि श्री राधा कृष्ण कुलश्रेष्ठ का लोगों के प्रति सेवा भाव उन्हें हमेशा याद रखने की प्रेरणा देता है। के एम मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में आने वाले सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष किशन चौधरी की तरफ से आगे भी रक्त से संबंधित जांच, अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे भी निशुल्क किया जाएगा एवं भर्ती होने पर निशुल्क ही इलाज कराया जाएगा। इस मौके पार्षद संजय अग्रवाल रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल के अध्यक्ष रोहित कपूर पूर्व अध्यक्ष बीवी कलरा, निलेश टेंटीवाला पूर्व सचिव आशुतोष शुक्ला अभिषेक कुलश्रेष्ठ गोविंद पचौरी एवं भुवनेश वार्ष्णेय ईशान कुलश्रेष्ठ एवं हृदय कुलश्रेष्ठ मौजूद थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know