जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने का एसपी ग्रामीण ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को देर शाम थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में आवास, साफ सफाई, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मेस, कार्यालय और अभिलेखो के रखरखाव, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के साथ ही असलहे व कारतूसों की संख्या, महिला आरक्षी सहित पुरुषों की बीट पुस्तिका का भी अवलोकन किया। महिला हेल्प डेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी। समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी साथ ही साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही पूरे थाना परिसर की साफ सफाई भी देखी और संतुष्टि जताई। इस मौके पर उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों को हमेशा साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ ही थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शुचिता पूर्ण व्यवहार करने हेतु थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक को भी निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को उत्तम रक्खा जाए। गस्त को और चुस्त दुरुस्त किया जाय। जिससे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know