बबलू गर्ग!लोनी इंद्रापुरी में तिरंगा लहराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने पर मिठाई बांटकर मनाया जश्न भारतीय क्रिकेट टीम 17 साल बाद t20 विश्व कप साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दोबारा जीतने के लिए टीम इंडिया को हमारी बधाई हार नहीं मानने वाले जज्बे के साथ टीम ने कठिन परिस्थितियों का मुकाबला किया और पूरे टूर्नामेंट में अजय उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया फाइनल में यह एक अधारण जीत थी भारत को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई आज 1 40 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं खेल के मैदान में आपने विश्व कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव गली मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया खुशियां मनाने का अवसर दिया सात समुंदर पार भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाकर परचम लहराया
भारतीय क्रिकेट टीम t20 वर्ल्ड कप बनी विश्व चैंपियन धर्मेंद्र त्यागी
हिंदी संवाद न्यूज़
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know