मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए जन जागरण के तहत निकली ब्रज चौरासी कोस संकल्प यात्रा आज छठवें चरण में पुष्टिमार्ग के केंद्र बिंदु स्थल जतीपुरा, गोवर्धन पहुंची सर्वप्रथम वहां इंद्र पूजा छप्पन भोग , स्थल पर मुख्य सेवायक पवन मुखिया जी ने भगवान लड्डू गोपाल को विराजमान कराकर सभी भक्तों का भव्य स्वागत किया सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तों ने दर्शन आरती एवं कतारवध होकर पूजा अर्चना की
इसके वाद गिरिराज जी मुखारविंद पर विशाल संकल्प सभा का आयोजन हुआ संकल्प सभा को संबोधित करते हुए
हिंदूवादी कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा ने कहा कि जब तक भगवान श्री कृष्ण मूल गर्भ ग्रह में स्थापित नहीं हो जाते तब तक भारतवर्ष का संपूर्ण सनातनी चुप नहीं बैठेगा, आज बृजवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर संकल्प लिया है
मुगल आक्रांताओं द्वारा बनाया गया स्मारक जब तक हट नहीं जाता तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे इसके लिए प्रत्येक बृजवासी अपनी कुर्बानी भी देने को तैयार है
पर न्यायालय पर हमें पूरा विश्वास है आखिर जीत अंततः सनातनियों की होगी और भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण मूल गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे प्रतिपक्ष के पास कोई भी ऐसा सबूत नहीं है
जिससे वह बता सके कि यह भगवान कृष्ण के मंदिर से पहले उनका इबादत स्थल था हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम, राष्ट्रीय सचिव जमुना शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह, ने कहा कि हिंदू जनमानस धैर्यवान एवं परोपकारी रहा है वह हमेशा न्याय प्रिय सिद्धांत को मानता है और उस पर विश्वास रखता है मधुबन के प्रख्यात संत हरिदास बाबा, किसान नेता जयराम शर्मा, महामंत्री राहुल गौतम, ने कहा कि आज गिरिराज जी का कण कण श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त करने के लिए गूंज उठा है दुनिया की कोई ताकत नहीं जो भक्तों की पुकार और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद को मिथ्या साबित कर सके इस अवसर पर उषा सोलंकी, रिचा शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, पवन बाबा, नीरज गौतम, अश्वनी शर्मा, प्रवीण शर्मा, राम कौशिक, लाला भैया, ठाकुर सूरजमल, हरि ओम, आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know